Maharajganj News : कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न, ग्राम्य विकास और पंचायती राज विभागों की समीक्षा की गई

कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न, ग्राम्य विकास और पंचायती राज विभागों की समीक्षा की गई
UPT | कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न।

Nov 22, 2024 19:42

महराजगंज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास और पंचायती राज विभागों समीक्षा की...

Nov 22, 2024 19:42

 Maharajganj News : महराजगंज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास और पंचायती राज विभागों समीक्षा की गई। आवास योजनाओं में अपेक्षित प्रगति न होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराज़गी व्यक्त करते हुए परियोजना निदेशक को अभिलेखों सहित पुनः बैठक में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया। मनरेगा व पंचायतीराज विभाग के कार्यक्रमों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को प्रत्येक ब्लॉक को आवंटित लक्ष्य के अनुरूप खेल मैदान, पार्क और स्टेडियम का निर्माण कार्य तय समयसीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। मनरेगा के तहत सृजित कार्य दिवसों की समीक्षा करते हुए सबसे अधिक और सबसे कम कार्यदिवस वाले ब्लॉक में बीडीओ समीक्षा कर आख्या प्रस्तुत करें।



जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के बाउंड्री वाल पर तार फेंसिंग का निर्देश दिया। उन्होंने गांवों में अंत्येष्टि स्थलों के निर्माण का कार्य समयसीमा के अंतर्गत पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस संदर्भ में बृजमनगंज के पिपरा परसौनी में ग्राम प्रधान द्वारा रुचि न दिखाए जाने की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी ने पंचायतीराज अधिनियम की धारा-95(01) (जी) के तहत नोटिस जारी कर कार्यवाही का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने 433 पंचायत भवनों में अक्रियाशील जनसुविधा केंद्रों को एक माह के भीतर क्रियाशील करने का निर्देश दिया। अन्यथा की दशा में संबंधित सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) के खिलाफ कार्यवाही की चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि क्लस्टर स्थानांतरण के तहत स्थानांतरित सचिव 24 घंटे के भीतर अपना कार्यभार ग्रहण करें। तैनात/स्थानांतरित सचिव द्वारा अरुचि की स्थिति में संबंधित सचिव के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

ये भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ 2025 : मेले में नहीं चला सकेंगे हीटर- ब्लोअर, आग की घटनाओं को रोकने के जरूरी दिशा-निर्देश

ये लोग रहे मौजूद
जिलाधिकारी द्वारा निचलौल और लक्ष्मीपुर के एपीओ क्रमशः रविन्द्र बहादुर सिंह व सुनील तिवारी की कार्यप्रणाली पर घोर असंतोष व्यक्त करते हुए दोनों एपीओ के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए गए। बैठक में परियोजना निदेशक, उपायुक्त ग्रामीण आजीविका मिशन बृज भूषण सिंह, डीसी मनरेगा, डीपीआरओ, समस्त BDOs, एडीओ पंचायत, एपीओ उपस्थित रहे।

Also Read

एंटी करप्शन टीम ने महिला दारोगा को रंगे हाथ पकड़ा, ट्रेनिंग के दौरान ही करने लगी घूसखोरी, जानें...

23 Nov 2024 12:39 AM

गोरखपुर Gorakhpur News : एंटी करप्शन टीम ने महिला दारोगा को रंगे हाथ पकड़ा, ट्रेनिंग के दौरान ही करने लगी घूसखोरी, जानें...

गोरखपुर के पिपराइच थाने पर तैनात महिला दारोगा ट्रेनिंग के दौरान ही घूसखोरी करने लगी। शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम के महिला दारोगा... और पढ़ें