देसी सब्जियों के गोरखपुर जिले के महेवा थोक मंडी में आने से बाहरी सब्जियों के दाम घट गए हैं। इससे लोगों की जेब को राहत मिलेगी। महेवा थोक मंडी में सबसे अधिक का फूल गोभी और पत्ता गोभी की आवक हो रही है।
गोरखपुर में महंगाई से राहत : देसी सब्जियों ने गिराए बाहरियों के भाव, कम होगी जेब ढीली
Dec 30, 2023 17:24
Dec 30, 2023 17:24
फूल गोभी की आवक बढ़ी
महेवा थोक मंडी में सबसे अधिक का फूल गोभी और पत्ता गोभी की आवक हो रही है। ये दोनों ही सब्जियां जिले के रजही और चौरीचौरा से आ रही हैं। इसके अलावा कैंपियरगंज से पालक और भटहट की शिमला मिर्च मंडी में आनी शुरू हो गई हैं। पश्चिमी यूपी के मेरठ से आने वाली गोभी एक सप्ताह पहले तक मंडी 18 से 22 रुपये प्रति किलो बिक रही थी, वह अब 15 रुपये किलो बिक रही है। पालक भी एक सप्ताह पहले तक 20 रुपये किलो बिक रहा था, लोकल की आवक से अब आठ से 10 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। हालांकि फुटकर बाजार में सब्जियों के दाम में मामूली गिरावट ही आई है। टमाटर भी थोक में 18 से 20 रुपये किलो पहुंच गया है।
क्या बोले व्यापारी
सब्जी के थोक व्यापारियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से महेवा मंडी में लोकल सब्जियों की आवक हो रही है। जिससे बढ़ी हुई कीमतें अब नियंत्रण में आने लगी हैं। उन्होंने बताया कि सब्जियों के दामों में गिरावट का सिलसिला अगले दो महीने तक जारी रहेगा।
सब्जियों के दाम
सब्जी थोक का दाम फुटकर का दाम (प्रति किलो)
आलू नया 8-12 24-28
प्याज 22-25 32-40
भिंडी 20-25 50- 60
कटहल 30-40 60-80
गोभी 15-18 35-40
टमाटर 18-22 30-40
लौकी 10-15 30-40
शिमला मिर्च 22-30 50-60
पालक 8-10 20-30
Also Read
28 Dec 2024 06:38 PM
खबर गोरखपुर से है जहां स्विट्जरलैंड की बहुराष्ट्रीय कंपनी नेस्ले के लोकप्रिय चॉकलेट ब्रांड किटकैट में कीड़ा मिलने से ए टू जेड मॉल में अफरा तफरी मच गई... और पढ़ें