मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय : इरिसेट के साथ समझौता, छात्रों के लिए शुरू होगा रेलवे सिग्नल इंजीनियरिंग और एटीपी-कवच कोर्स

इरिसेट के साथ समझौता, छात्रों के लिए शुरू होगा रेलवे सिग्नल इंजीनियरिंग और एटीपी-कवच कोर्स
UPT | Madan Mohan Malaviya University Of Technology

Aug 16, 2024 16:02

विश्वविद्यालय भारतीय रेलवे सिग्नल इंजीनियरिंग एवं दूरसंचार संस्थान (इरिसेट), सिकंदराबाद के साथ मिलकर रेलवे सिग्नल इंजीनियरिंग और एटीपी-कवच पर विशेष पाठ्यक्रम आरंभ करेगा। इस कदम से...

Aug 16, 2024 16:02

Short Highlights
  • एमएमएमयूटी ने इरिसेट के साथ समझौता किया है
  • रेलवे सिग्नल इंजीनियरिंग और एटीपी-कवच पर विशेष पाठ्यक्रम आरंभ होगा
  • इससे इंजीनियरिंग के छात्रों को नया करियर विकल्प मिलेगा
Gorakhpur News :  मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) जल्द ही एक नया अध्याय शुरू करने जा रहा है। विश्वविद्यालय भारतीय रेलवे सिग्नल इंजीनियरिंग एवं दूरसंचार संस्थान (इरिसेट), सिकंदराबाद के साथ मिलकर रेलवे सिग्नल इंजीनियरिंग और एटीपी-कवच पर विशेष पाठ्यक्रम आरंभ करेगा। इस कदम से विश्वविद्यालय के छात्रों को रेलवे इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

शॉर्ट टर्म स्नातकोत्तर डिप्लोमा
इसके पहल के तहत, एमएमएमयूटी रेलवे सिग्नल इंजीनियरिंग और कवच पर लघु अवधि के स्नातकोत्तर डिप्लोमा और प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम प्रदान करेगा। इसके अलावा, विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में 'रेलवे एडवांस सिग्नलिंग' और 'कवच' को वैकल्पिक विषय के रूप में शामिल किया जाएगा। यह पहल न केवल रेलवे के कार्यबल में मानव संसाधन की आवश्यकता को पूरा करेगी, बल्कि इंजीनियरिंग के छात्रों को भी एक नया करियर विकल्प प्रदान करेगी।



समझौते में शामिल होंगे कई महत्वपूर्ण बिंदू
दोनों संस्थानों के बीच होने वाले समझौता ज्ञापन में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल किया जाएगा। इसमें प्रशिक्षण, शैक्षणिक और अनुसंधान गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इरिसेट छात्रों को क्षेत्रीय रेलवे और डिवीजनों में शैक्षिक भ्रमण, व्यावसायिक प्रशिक्षण और साइट विजिट की सुविधा प्रदान करेगा। इसके साथ ही, एमएमएमयूटी के शिक्षकों को भी इरिसेट द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे संकाय का विकास होगा और शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार आएगा।

विशेष रूप से इन छात्रों को होगा फायदा
जानकारी के अनुसार, यह सहयोग विशेष रूप से कंप्यूटर साइंस, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स इन आईओटी, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए लाभदायक होगा। एमएमएमयूटी के कुलपति प्रो. जय प्रकाश सैनी ने इस पहल के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि यह समझौता न केवल छात्रों को उन्नत प्रशिक्षण प्रदान करेगा, बल्कि रेलवे के लिए प्रशिक्षित मानव संसाधन तैयार करने में भी मददगार होगा। यह पांच वर्षीय समझौता आपसी सहमति से आगे भी बढ़ाया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें- मेंडू में यात्रियों के लिए सुविधाजनक प्रतीक्षालय : नौ लाख की लागत से बनेगा आधुनिक यात्री केंद्र

Also Read

सिकरीगंज में दरोगा-सिपाही को बंधक बनाकर पीटा, दो गुटों के बीच झगड़ा शांत कराने पहुंचे थे

24 Nov 2024 11:12 PM

गोरखपुर गोरखपुर में पुलिस टीम पर हमला : सिकरीगंज में दरोगा-सिपाही को बंधक बनाकर पीटा, दो गुटों के बीच झगड़ा शांत कराने पहुंचे थे

पूरा मामला सिकरीगंज थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव का है। गांव के श्रवण यादव रविवार को बाइक से दुघरा चौराहे पर कंबाइन की बेयरिंग लेने जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहे उनके पट्टीदार राजन से बाइक आगे-पीछे करने को लेकर बहस हो गई। और पढ़ें