Maharajganj News : महराजगंज में कर्ज के बोझ तले दबे किसान ने की आत्महत्या, लगातार दबाव से था परेशान

महराजगंज में कर्ज के बोझ तले दबे किसान ने की आत्महत्या, लगातार दबाव से था परेशान
UPT | कर्ज के बोझ तले दबे किसान ने की आत्महत्या

Jul 11, 2024 16:52

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के जारा गांव में 53 वर्षीय गौरी शंकर यादव नाम के एक किसान ने कर्ज के बोझ से तंग आकर अपने घर में ही फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। गौरी शंकर ने एक निजी बैंक से ऋण लिया था। लेकिन खेती की खराब स्थिति और आय के अन्य स्रोतों की कमी के कारण वह इस कर्ज को चुकाने में असमर्थ थे।

Jul 11, 2024 16:52

Maharajganj News : खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां सोनौली कोतवाली क्षेत्र के जारा गांव में एक किसान ने अपने ही घर में फंदे पर लटक कर जान दे दी। बताया जा रहा है कि मृतक कर्ज में डूबा हुआ था जिसे चुका न पाने पर जान दे दी । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है । 

ये था मामला
जानकारी के मुताबिक  गौरी शंकर यादव  (53 वर्ष) अपने घर में फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। ग्रामीण और परिजनों का आरोप है कि गौरीशंकर ने प्राइवेट समूह से कर्ज लिया था,इसे वह चुका नहीं पा रहा था। समूह के लोग कर्ज चुकाने के लिए दबाव बना रहे थे,जिससे परेशान होकर आखिर में उसने फंदे से लटक कर जान दे दी। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मौत के कारणों की जांच के साथ आगे की कार्रवाई में जुट में गई है।

Also Read

23 जनवरी तक 8वीं तक स्कूलों की छुट्टी, डीएम ने जारी किए आदेश

21 Jan 2025 07:44 PM

गोरखपुर शीतलहर को देखते हुए गोरखपुर में एक बार फिर स्कूल बंद : 23 जनवरी तक 8वीं तक स्कूलों की छुट्टी, डीएम ने जारी किए आदेश

खबर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से है, जहां एक बार फिर स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है। लगातार बढ़ते शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी बच्चों को ठंड से... और पढ़ें