बिहार राज्य के साथ ही पूर्वांचल में काफी धूमधाम से मनाया जाने वाले छठ पर्व को लेकर जनपद महराजगंज में तैयारी जोरों पर है। स्थानीय लोगों के द्वारा घुघली नगर के बैकुंठी घाट पर छठ माता की बेदी को तैयार कर अलग-अलग कलर में सजाया गया है। जनपद के साढ़े पांच सौ घाटों पर छठ माता की पूजा -अर्चना किया जाएगा।
महापर्व की भव्य तैयारी : महाराजगंज में पांच सौ घाटों पर होगी पूजा, ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से पुलिस रखेगी नजर
Nov 06, 2024 11:34
Nov 06, 2024 11:34
पांच सौ घाटों पर होगी पूजा
बिहार राज्य के साथ ही पूर्वांचल में काफी धूमधाम से मनाया जाने वाले छठ पर्व को लेकर जनपद महराजगंज में तैयारी जोरों पर है। स्थानीय लोगों के द्वारा घुघली नगर के बैकुंठी घाट पर छठ माता की बेदी को तैयार कर अलग-अलग कलर में सजाया गया है। जनपद के साढ़े पांच सौ घाटों पर छठ माता की पूजा -अर्चना किया जाएगा। छठ पर्व को लेकर सभी सुरक्षा बलों को अलर्ट मोड में रखा गया है। पीएसी के मोटर बोट और प्रशिक्षित गोताखोरों को भी घाटों पर तैनात किया गया है ताकि कोई भी अप्रिय घटना होने पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए प्रत्येक आयोजन स्थल पर बैरिकेडिंग और पार्किंग की उचित व्यवस्था की गई है और इसके साथ ही पुलिस ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से भी घाटों पर नजर रखेगी।
36 घंटे का निर्जला उपवास रखती हैं महिलाएं
यह पर्व अपने पुत्र और पति की लम्बी आयु के लिए होती है। जिसमें महिलाएं 36 घंटे का कठिन निर्जला उपवास रखती हैं. कार्तिक माह की चतुर्थी तिथि को पहले दिन नहाय खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन डूबते सूर्य और चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। इसके बाद छठ पूजा का समापन होता है। फिर व्रत का पारण किया जाता है।
छठ के दिन नाक से माथे तक सिंदूर लगा कर घाट पर बैठी वृत्ति अपनी हजारों पीढ़ी की छाया में होती है, बल्कि वह उन्ही का स्वरूप होती है। इनके दउरे में केवल फल नहीं होते, समूची प्रकृति होती है। इसलिए इस पर्व को प्रकृति का महापर्व कहा जाता है।
ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2024 : आस्था के महापर्व छठ को लेकर गोरखपुर के बाजारों में रौनक, जानें महत्व और तिथियां
Also Read
23 Nov 2024 12:39 AM
गोरखपुर के पिपराइच थाने पर तैनात महिला दारोगा ट्रेनिंग के दौरान ही घूसखोरी करने लगी। शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम के महिला दारोगा... और पढ़ें