पनियरा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत पनियरा के टोला अटकहिया के निवासी तीन युवक, प्रदीप प्रजापति (उम्र 30 वर्ष), डब्लू प्रजापति (उम्र 30 वर्ष), और आकाश प्रजापति (उम्र 30 वर्ष) अपनी मोटरसाइकिल से मुजुरी से पनियरा की ओर जा रहे …
भीषण सड़क हादसा : अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला, सभी की मौत, पूरे इलाके में मातम पसरा
Sep 05, 2024 19:20
Sep 05, 2024 19:20
मंगलम पैलेस के पास हुआ भीषण हादसा
घटना शाम लगभग 3:30 बजे की है, जब पनियरा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत पनियरा के टोला अटकहिया के निवासी तीन युवक, प्रदीप प्रजापति (उम्र 30 वर्ष), डब्लू प्रजापति (उम्र 30 वर्ष), और आकाश प्रजापति (उम्र 30 वर्ष) अपनी मोटरसाइकिल से मुजुरी से पनियरा की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे मंगलम पैलेस के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस और जाना परिजनों का हाल
घटना की सूचना मिलते ही पनियरा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर सुनते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए, जिनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इस दुखद हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
ट्रक चालक हिरासत में, पुलिस की कार्रवाई जारी
इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पनियरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुजुरी के पास से उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
हर किसी की आंखें हादसे के बाद नम
यह दर्दनाक हादसा पूरे इलाके को हिला कर रख गया है। तीनों मृतक युवकों के परिवार और परिचितों के बीच शोक का माहौल है। हर किसी की आंखें इस हादसे के बाद नम हैं। ट्रक चालक की लापरवाही ने तीन परिवारों को बर्बाद कर दिया, और इस घटना ने सड़क सुरक्षा की गंभीरता को फिर से उजागर किया है। पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द न्यायिक कार्रवाई करने की तैयारी में है।
Also Read
13 Sep 2024 11:19 AM
यूपी के जनपद महराजगंज से खबर है कि भिटौली पुलिस ने चेक चोरी के मामले में तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है... और पढ़ें