महराजगंज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिन 7 एएनएम का स्थानान्तरण हुआ है, वे सभी तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें...
महराजगंज में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक: जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार पर दिया जोर
Oct 27, 2024 11:35
Oct 27, 2024 11:35
नवीन तैनाती स्थल पर एएनएम रिपोर्ट प्रस्तुत करें
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन 7 एएनएम का स्थानान्तरण हुआ है, वे सभी तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें, अन्यथा उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई कर उन्हें अवगत कराया जाये। उन्होंने रात्रि ड्यूटी में शिथिलता बरतने के सम्बन्ध में सख्त निर्देश दिये तथा डा. एम.पी.कुशवाहा को रात्रि निवास मुख्यालय पर करने के निर्देश दिये।
प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश
कुष्ठ रोग सहित गैर संचारी रोगों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जिला कुष्ठ रोग अधिकारी को दोनों रोगों के उन्मूलन हेतु किये गये व्यय का विवरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही एनआरसी की समीक्षा करते हुए उन्होंने प्रत्येक ब्लाक में आरबीएसके एवं आशा द्वारा भर्ती बच्चों एवं उनके स्वास्थ्य का विवरण प्रस्तुत करने को कहा, साथ ही एंबुलेंस सेवा का ऑडिट कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों को अपने मोबाइल में ई-कवच एप डाउनलोड करने तथा नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया।
प्रतिमाह 2500 आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं
जिलाधिकारी ने प्रत्येक ब्लाक में प्रतिमाह 2500 आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन स्वास्थ्य उपकेंद्रों का निर्माण अभी अधूरा है, उनके लिए संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक 29 अक्टूबर को नोडल अधिकारी निर्माण कार्य के साथ फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट लेकर कार्यालय में उपस्थित हों। जिलाधिकारी ने टेली कंसल्टेंसी, आभा आईडी निर्माण एवं एनसीडी स्क्रीनिंग बढ़ाने का निर्देश दिया।
स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित हों
जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिया कि संचारी रोगों के उन्मूलन हेतु संचारी रोग अभियान के स्वच्छता से संबंधित सभी मानकों को पूर्ण किया जाए। उन्होंने सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने तथा सभी के लिए स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्माण कार्यों में तेजी
मुख्य विकास अधिकारी ने जिलाधिकारी के निर्देशों का पूर्ण अनुपालन करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में प्रदर्शन सुधारने का निर्देश दिया। उन्होंने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्माण कार्यों को तेज करने के लिए कहा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं में किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
बैठक में सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, सीएमएस डॉ ए.के. भार्गव, एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Also Read
22 Nov 2024 09:09 AM
देवरिया जिले में फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी कर रहे दो प्रधानाध्यापकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई लंबी जांच प्रक्रिया के बाद की गई, जिसमें एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। और पढ़ें