महाराजगंज में ज्वेलरी की दुकान में चोरी : चोरों ने दो दुकानों में धावा बोला, लाखों का सामान ले उड़े

चोरों ने दो दुकानों में धावा बोला, लाखों का सामान ले उड़े
UPT | महराजगंज में जौहरी की दुकानों में चोरी की बड़ी वारदात

Nov 17, 2024 10:17

महराजगंज जिले में घुघली थाना क्षेत्र के शिकारपुर-सिंदुरिया मार्ग पर बल्लोकास चौराहे पर कल देर रात एक ज्वेलरी की दुकान में चोरी की घटना घटी।

Nov 17, 2024 10:17

Maharajganj News : महराजगंज के शिकारपुर-सिंदुरिया मार्ग पर घुघली थाना क्षेत्र के बल्लोखास चौराहे पर बीती देर रात चोरों ने आभूषण की दो दुकानों का ताला तोड़ दिया। इस दौरान चोरों ने एक ही दुकान से लाखों रुपये के आभूषण उड़ा दिए, जबकि दूसरे दुकान की तिजोरी मजबूत होने के कारण चोरी के प्रयास में चोर असफल रहे। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

दुकान में रखी आलमारी का ताला काटा
बल्लोखास निवासी कृष्ण मोहन वर्मा की बल्लोखास चौराहे पर मां गायत्री ज्वेलर्स की दुकान है। बीती देर रात चोर उनकी दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। इसके बाद दुकान में रखी आलमारी का ताला काट लिया। इस दौरान चोरों ने आलमारी में रखा डेढ़ किलो चांदी व 55 ग्राम सोना सहित 30 हजार रुपये नकद उठा ले गए। यहां घटना का अंजाम देने के बाद चोरों ने चौराहे पर नाथू वर्मा की दुकान का भी ताला तोड़ दिया, लेकिन तिजोरी मजबूत होने के कारण चोरी करने में असफल रहे। सुबह जब लोग चौराहे की तरफ गए तो शटर का ताला टूटा देख दुकान स्वामी को जानकारी दी। दुकान पर पहुंचने के बाद स्वर्ण व्यापारी के होश उड़ गए। ज्वेलर्स व्यवसायी कृष्ण मोहन वर्मा ने घटना की जानकारी घुघली पुलिस को दी। 

ये भी पढ़ें : महराजगंज में मौलवी ने किशोरी से की छेड़छाड़ : ​​ ​​विरोध करने पर पिता का सिर फोड़ दिया

चोरों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित
थानाध्यक्ष घुघली रामचरन सरोज ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। उन्होंने कहा कि चोरों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई है। सीसी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है। शीघ्र ही चोरी का खुलासा कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : महराजगंज में प्रेमी को बांधकर पीटा : देर रात प्रेमिका से मिलने घर गया था युवक, ऐसे पकड़ा गया...

Also Read

अस्पतालों का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी, आग से बचाव के उपायों को भी बताया

17 Nov 2024 10:44 AM

महाराजगंज झांसी अग्निकांड के बाद महराजगंज जिला प्रशासन सतर्क : अस्पतालों का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी, आग से बचाव के उपायों को भी बताया

झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज की विशेष नवजात देखभाल इकाई में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद महराजगंज जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर कदम उठाए गए हैं। एक नवजात शिशु की मृत्यु की घटना ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है। और पढ़ें