Maharajganj News : घुघली में गोदाम में लगी भयंकर आग, लाखों का किराना सामान जलकर राख

घुघली में गोदाम में लगी भयंकर आग, लाखों का किराना सामान जलकर राख
UPT | किराना दुकान के गोदाम में लगी आग।

Jan 14, 2025 10:38

घुघली कस्बे में अचानक लगी भीषण आग ने एक किराना दुकान के गोदाम को पूरी तरह से जलाकर राख कर दिया। लाखों रुपये का सामान नष्ट हो जाने से दुकान मालिक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ।

Jan 14, 2025 10:38

Maharajganj News : महराजगंज घुघली थाना क्षेत्र के घुघली कस्बे में मंगलवार सुबह करीब 4 बजे अज्ञात कारणों से किराना दुकान के गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे गोदाम में रखा सारा किराना सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू नहीं पाया जा सका।

फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची 
स्थानीय लोगों ने भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन बुझाई नहीं जा सकी। घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची तब जाकर किराना गोदाम में लगी भीषण आग को घंटों मशक्कत के बाद बुझाया जा सका लेकिन तब तक किराना गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था।

दुकान में आग लगने से सामान जलकर राख 
ओम प्रकाश मद्धेशिया की किराना दुकान में आग लगने से दूसरे व तीसरे मंजिल पर रखा सामान जलकर राख हो गया। अज्ञात कारणों से लगी आग से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था। पीड़ित ओम प्रकाश मद्धेशिया ने बताया कि अज्ञात कारणों से लगी आग से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

Also Read

मकर संक्रांति पर 15 लाख लोगों ने मंदिर में चढ़ाई खिचड़ी, स्वयंसेवकों को साधुवाद...

14 Jan 2025 07:26 PM

गोरखपुर सीएम योगी ने श्रद्धालुओं का जताया आभार : मकर संक्रांति पर 15 लाख लोगों ने मंदिर में चढ़ाई खिचड़ी, स्वयंसेवकों को साधुवाद...

मकर संक्रांति के पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में हुई खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा में इस वर्ष 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया। और पढ़ें