Maharajganj News : केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने नव निर्मित आर्सेटी भवन का किया लोकार्पण, बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने नव निर्मित आर्सेटी भवन का किया लोकार्पण, बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया
UPT | केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने किया लोकार्पण।

Nov 18, 2024 20:28

पुरैना खंडी चौरा में नव निर्मित आर्सेटी (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) भवन का लोकार्पण केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी द्वारा किया...

Nov 18, 2024 20:28

Maharajganj News : खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है, पुरैना खंडी चौरा में नव निर्मित आर्सेटी (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) भवन का लोकार्पण केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सरकार की मंशा वर्ष 2027 तक भारत को विश्व के शीर्ष तीन देशों में शामिल करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।



नि:शुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करने का उद्देश्य
पंकज चौधरी ने कहा कि ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने हेतु अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किए गए हैं। आर्सेटी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को नि:शुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करना है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि महिलाएं और युवा कौशल प्रशिक्षण लेकर रोजगार एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाएं।

ये भी पढ़ें : नोएडा में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरी :  दो लोगों को रेस्क्यू कर निकाला, जेसीबी के जरिए अन्य की तलाश जारी 
 
देश के विकास को नई गति मिलेगी
इस दिशा में अग्रणी बैंकों द्वारा स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थानों की स्थापना की गई है, जो ग्रामीण युवाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने का कार्य कर रहे हैं। यह पहल विशेष रूप से बेरोजगारी दूर करने और आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है। मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार के प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के नए अवसरों का सृजन हो रहा है, जिससे देश के विकास को नई गति मिलेगी। कार्यक्रम में स्थानीय अधिकारियों, गणमान्य व्यक्तियों और ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

ये भी पढ़ें : Siddharthnagar News : आंगनबाड़ी कर्मियों ने बाल विकास परियोजना अधिकारी पर लगाया धन उगाही का आरोप, कार्रवाई की मांग

Also Read

गोरखपुर में निकाली गई रैली, फेफड़ों के स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरूक

20 Nov 2024 01:26 PM

गोरखपुर World COPD Day 2024 : गोरखपुर में निकाली गई रैली, फेफड़ों के स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरूक

गोरखपुर में विश्व सीओपीडी दिवस के अवसर पर एक विशेष जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। बेतियाहाता से शुरू हुई इस रैली में चेस्ट फिजीशियन डॉ. नदीम अरशद के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को फेफड़ों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। और पढ़ें