घुघली थाने का औचक निरीक्षण : एसपी महराजगंज ने थाना कर्मियों को दी नसीहत, कहा- फरियादियों के साथ करें सौहार्दपूर्ण व्यवहार

एसपी महराजगंज ने थाना कर्मियों को दी नसीहत, कहा- फरियादियों के साथ करें सौहार्दपूर्ण व्यवहार
UPT | पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना का औचक निरीक्षण

Nov 18, 2024 17:00

महराजगंज में सोमवार को पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने घुघली थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने के विभिन्न पहलुओं की गहन समीक्षा की और कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए।

Nov 18, 2024 17:00

Maharajganj News : पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने सोमवार को महराजगंज के घुघली थाने का औचक निरीक्षण किया तथा अपने मातहतों को आवश्यक निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय अभिलेखों, महिला हेल्प डेस्क, आगन्तुक अपराध रजिस्टर, विवेचना रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर आदि का निरीक्षण कर उनके रख-रखाव का जायजा लिया। उन्होंने बैरक, हवालात, मेस तथा थाना परिसर का भी बारीकी से निरीक्षण किया।        

शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश
सीसीटीएनएस कार्यालय का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई रखने तथा सरकारी कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान विभिन्न अन्य रजिस्टरों का अवलोकन कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु संबंधित को निर्देश दिए गए। थाना परिसर में बैरक, हवालात, मेस व अन्य स्थानों का भी निरीक्षण किया गया। उच्च गुणवत्तायुक्त भोजन के साथ-साथ स्वच्छ वातावरण व शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित को दिए गए।


क्षेत्र में अधिक से अधिक भ्रमण करें
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाने पर पहुंचने वाले फरियादियों से अच्छा व्यवहार करने तथा उनकी समस्याओं के निस्तारण में निष्पक्ष कार्रवाई करने पर जोर दिया जाए। उन्होंने कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल को निर्देश दिया कि क्षेत्र में अधिक से अधिक भ्रमण करें तथा वहां के संभ्रांत लोगों से नियमित संपर्क में रहें। इस अवसर पर थाना प्रभारी रामचरन सरोज व थाने के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :महराजगंज में प्रेमी को बांधकर पीटा : देर रात प्रेमिका से मिलने घर गया था युवक, ऐसे पकड़ा गया...
ये भी पढ़ें : महाराजगंज में ज्वेलरी की दुकान में चोरी : चोरों ने दो दुकानों में धावा बोला, लाखों का सामान ले उड़े

Also Read

गोरखपुर में निकाली गई रैली, फेफड़ों के स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरूक

20 Nov 2024 01:26 PM

गोरखपुर World COPD Day 2024 : गोरखपुर में निकाली गई रैली, फेफड़ों के स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरूक

गोरखपुर में विश्व सीओपीडी दिवस के अवसर पर एक विशेष जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। बेतियाहाता से शुरू हुई इस रैली में चेस्ट फिजीशियन डॉ. नदीम अरशद के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को फेफड़ों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। और पढ़ें