Maharajganj News : ऑपरेशन लंगड़ा अभियान में बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में एक जख्मी, चार अरेस्ट 

ऑपरेशन लंगड़ा अभियान में बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में एक जख्मी, चार अरेस्ट 
UPT | मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश को ले जाती पुलिस।

Dec 28, 2024 10:19

यूपी के महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र में पुलिस, एसओजी और स्क्वाट टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। यह मुठभेड़ चौपरिया नहर के पास हुई, जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जाल...

Dec 28, 2024 10:19

Maharajganj News : यूपी के महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र में पुलिस, एसओजी और स्क्वाट टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। यह मुठभेड़ चौपरिया नहर के पास हुई, जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाया था। जब पुलिस ने संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तमंचा और चोरी का सामान बरामद किया है।

क्या है पूरा मामला
5 दिसंबर की रात परतावल निवासी हाजी मुर्तुजा हुसैन उर्फ रिंकू की हाजी ज्वेलर्स शॉप में चोरों ने नकब काटकर दुकान से 10 किलो चांदी, 100 ग्राम सोना और 40 हजार रुपये की नकदी चुरा ली थी। घटना के बाद एसपी सोमेंद्र मीना ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए सात टीमों का गठन किया था। चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी का डीवीआर चोरी कर लिया था, लेकिन बगल के किराने की दुकान के सीसीटीवी फुटेज ने पुलिस को चोरों का सुराग देने में अहम भूमिका निभाई। पुलिस ने घटना स्थल, मुख्य मार्ग और परतावल के बाहर जाने वाले हर रास्ते के फुटेज खंगाले।

ऐसे हुई मुूठभेड़
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के चौपरिया नहर के पास घेराबंदी की। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, तीन अन्य चोरों को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया। गिरफ्तार बदमाशों में घायल की पहचान शाहजहांपुर जिले के निगोही थाना क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई। आरोपियों के खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी का सामान, नकदी और हथियार बरामद किए हैं। घायल बदमाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

पुलिस मान रही बड़ी कामयाबी
मुठभेड़ को 'ऑपरेशन लंगड़ा' के तहत अंजाम दिया गया, जो अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। गिरफ्तार अभियुक्त किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है।

Also Read

बंदर के कूदने से हाईटेंशन लाइन बाइक पर गिरी, पिता और दो बच्चियां जिंदा जलें

29 Dec 2024 07:42 PM

गोरखपुर गोरखपुर में दर्दनाक हादसा : बंदर के कूदने से हाईटेंशन लाइन बाइक पर गिरी, पिता और दो बच्चियां जिंदा जलें

गोरखपुर जिले के सोनबरसा बाजार के पास एक दिल दहला देने वाली घटना में एक परिवार के तीन सदस्य हाईटेंशन बिजली की लाइन की चपेट में आकर जिंदा जल गए। और पढ़ें