महराजगंज जिले में आयोजित समाधान दिवस के दौरान कुल 140 जनशिकायतें प्राप्त हुईं। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर 15 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया।
समाधान दिवस : 140 शिकायतों में से 15 का मौके पर निस्तारण, भूमि विवाद से जुड़े मामलों में विशेष ध्यान देने पर दिया बल
Oct 05, 2024 19:29
Oct 05, 2024 19:29
राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को निर्देश
जिलाधिकारी अनुनय झा ने भूमि विवाद से संबंधित मामलों में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने
राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को निर्देश दिया कि वे स्थलीय निरीक्षण कर मामलों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से
निपटाएं। जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर
निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाएगा, ताकि न्याय सुनिश्चित हो सके।
समाधान दिवस के इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, परियोजना निदेशक राम दरश चौधरी, उपजिलाधिकारी
नौतनवा समेत विभिन्न जिलास्तरीय और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने जिलाधिकारी के निर्देशानुसार
मामलों के त्वरित और निष्पक्ष निपटारे के लिए सहयोग प्रदान किया। यह समाधान दिवस प्रशासन की ओर से जनता की
समस्याओं को सुने जाने और त्वरित समाधान प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे लोगों को न्याय और राहत
मिल सके।
Also Read
23 Nov 2024 03:24 PM
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर वह दीपेश नायर को 'प्राध्यापक यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार' प्रदान करेंगे। और पढ़ें