सिसवा CHC लापरवाही का मामला : सीएमओ ने पांच कर्मचारियों पर की कार्रवाई, दो दिन का वेतन काटने का दिया आदेश

सीएमओ ने पांच कर्मचारियों पर की कार्रवाई,  दो दिन का वेतन काटने का दिया आदेश
UPT | सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिसवा

Dec 17, 2024 13:21

महराजगंज के सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं की गंभीर कमी का मामला सामने आया है। विधायक प्रेमसागर पटेल द्वारा दो दिन पहले एक रोगी को लेकर अस्पताल जाने पर चिकित्सक की अनुपस्थिति और अस्पताल में जरूरी सुविधाओं का अभाव देखा गया। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने पहले चेतावनी दी थी, लेकिन सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद उन्होंने सीएचसी अधीक्षक और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।

Dec 17, 2024 13:21

Maharajganj News : महराजगंज के सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में दो दिन पहले विधायक प्रेमसागर पटेल द्वारा रोगी लेकर अस्पताल जाने पर चिकित्सक का नदारद रहना और अस्पताल में आवश्यक सुविधाओं का अभाव मिलने से स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठे थे। इस मामले में पहले मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने अस्पताल के अधीक्षक समेत स्टाफ को चेतावनी दी थी, लेकिन बावजूद इसके कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने रात के समय अस्पताल का निरीक्षण किया और वही स्थिति देखने को मिली। इसके बाद डॉ. शुक्ला ने सीएचसी अधीक्षक डॉ. ईश्वरचंद्र विद्यासागर को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ-साथ संबंधित चिकित्सक, फार्मासिस्ट और एक्सरे तकनीशियन का वेतन काटने का आदेश दिया। इसके अलावा वार्ड ब्याय विजय कुमार को स्थानांतरित कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठूठीबारी भेजने की कार्रवाई की गई।

सीएमओ ने की सख्त कार्रवाई, डॉक्टर और स्टाफ पर लगे दंड
सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि पहले ही चेतावनी दिए जाने के बावजूद लापरवाही बरतने पर सीएचसी अधीक्षक को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। इसके साथ ही चिकित्सक डॉ. पवन सिंह, फार्मासिस्ट शैलेश पांडेय और एक्सरे टेक्निशियन दीपक कुमार का दो दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा, वार्ड ब्याय विजय कुमार को सिसवा सीएचसी से स्थानांतरित कर ठूठीबारी सीएचसी भेज दिया गया है। 

विधायक ने की शिकायत, सीएमओ और उच्चाधिकारियों को सूचित किया 
यह घटना तब सामने आई जब विधायक प्रेमसागर पटेल खुद एक मरीज को लेकर सिसवा सीएचसी पहुंचे और वहां चिकित्सक का नदारद रहना और आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव पाया। विधायक ने तत्काल इस बारे में सीएमओ और अन्य उच्चाधिकारियों को सूचित किया। सीएमओ ने पहले चेतावनी दी थी, लेकिन सुधार नहीं होने पर उन्होंने कड़ी कार्रवाई की। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने कहा कि इस प्रकार की लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उन्होंने यह सुनिश्चित करने की बात कही कि अस्पताल में सभी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं और डॉक्टर समय पर उपलब्ध रहें।

Also Read

महराजगंज में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, अधिकारियों ने किया केंद्रों का निरीक्षण

22 Dec 2024 01:31 PM

महाराजगंज यूपी पीसीएस परीक्षा 2024 : महराजगंज में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, अधिकारियों ने किया केंद्रों का निरीक्षण

महराजगंज जिले में यूपी पीसीएस परीक्षा 2024 के सफल और निष्पक्ष संचालन के लिए प्रशासन और पुलिस ने कड़े सुरक्षा उपाय किए हैं। जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने प्रमुख परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। केंद्रों पर परीक्षार्थि... और पढ़ें