Lucknow News : किसान पथ पर वाहन ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, हुई मौत, घर में मचा कोहराम

किसान पथ पर वाहन ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, हुई मौत, घर में मचा कोहराम
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Dec 22, 2024 17:57

पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के किसान पथ मोहिद्दीनपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतना भीषण था की युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

Dec 22, 2024 17:57

Lucknow News : राजधानी के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की जान चली गई। घटना मोहिद्दीनपुर गांव के पास किसान पथ पर हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घर लौटते समय हुआ हादसा
इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि 35 वर्षीय आशीष कुमार गोसाईगंज के बसरहिया इलाके में रहते थे। शनिवार रात बाइक से घर लौट रहे थे। मोहिद्दीनपुर गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आशीष सड़क से दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। समय पर इलाज न मिलने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई



आरोपी वाहन चालक की तलाश जारी
रविवार सुबह सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि घटना स्थल से मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान की गई और परिजनों को सूचना दे दी गई है। जवान बेटे की मौत की खबर से परिवार में शोक का माहौल है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है और वाहन चालक की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

घुमंतू समुदाय के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा, धर्मेंद्र पारे बोले- शोध में नैतिक मूल्य होना जरूरी

22 Dec 2024 07:36 PM

लखनऊ अम्बेडकर विश्वविद्यालय : घुमंतू समुदाय के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा, धर्मेंद्र पारे बोले- शोध में नैतिक मूल्य होना जरूरी

बासाहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय में घुमंतू भाषा शब्द संचय प्रविधि शिविर के अंतिम दिन रविवार को लोक कला एवं बोली विकास अकादमी के निदेशक डॉ. धर्मेंद्र पारे ने कहा कि शोध केवल शोध नहीं होते हैं। और पढ़ें