काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन जैसा प्रोटोकॉल लागू : नए साल पर स्पर्श दर्शन रहेंगे बंद, केवल झांकी के होंगे दर्शन

नए साल पर स्पर्श दर्शन रहेंगे बंद, केवल झांकी के होंगे दर्शन
UPT | काशी विश्वनाथ मंदिर

Dec 22, 2024 14:26

नए साल के मौके पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में करीब पांच लाख भक्तों के आने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में मंदिर प्रशासन ने सावन माह जैसा प्रोटोकॉल लागू करने का निर्णय लिया है।

Dec 22, 2024 14:26

Varanasi News : वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में नए साल के पहले दिन स्पर्श दर्शन पर प्रतिबंध रहेगा। यह प्रोटोकॉल 31 दिसंबर की रात से लागू हो जाएगा और 3 जनवरी शाम तक आरती तक जारी रहेगा। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए यह कदम उठाया है ताकि दर्शन का समय बढ़ाया जा सके और भीड़ को सही तरीके से नियंत्रित किया जा सके।

प्रोटोकॉल लागू
नए साल के मौके पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में करीब पांच लाख भक्तों के आने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में मंदिर प्रशासन ने सावन माह जैसा प्रोटोकॉल लागू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत श्रद्धालुओं को बाबा विश्वनाथ का स्पर्श करने की अनुमति नहीं होगी। वे केवल झांकी दर्शन कर सकेंगे। इस दौरान वीआईपी या विशेष प्रोटोकॉल दर्शन भी प्रतिबंधित होंगे। श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन लाइव दर्शन की व्यवस्था की जाएगी, जो एलईडी स्क्रीन के माध्यम से उपलब्ध होंगे।



भक्तों की सुविधा के लिए किए गए इंतजाम
मंदिर परिसर में भक्तों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। हेल्पडेस्क से लेकर प्रसाद, फूल-माला और दूध का वितरण भी मंदिर के अंदर किया जाएगा। श्रद्धालुओं को प्रसाद लेने में कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि ये सभी सेवाएं मंदिर परिसर में ही उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा भक्तों के प्रवेश और निकासी के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं, जिससे भीड़ के दबाव को कम किया जा सके।

ये भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट फैसला : महाकुंभ में जहां पहले जमीन मिली थी वहां दोबारा देने का वादा नहीं कर सकते, नए सिरे से करें आवेदन

मुख्य कार्यपालक अधिकारी बयान
मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने कहा कि 31 दिसंबर से 3 जनवरी तक स्पर्श दर्शन पर यथासंभव प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान केवल झांकी दर्शन ही कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 7.35 लाख श्रद्धालुओं ने नए साल पर मंदिर में दर्शन किए थे जबकि इस बार श्रद्धालुओं की संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे रिकॉर्ड बन सकता है।

Also Read

युवक ने हिंदू देवी-देवताओं पर की अभद्र टिप्पणी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

22 Dec 2024 06:46 PM

गाजीपुर Ghazipur News : युवक ने हिंदू देवी-देवताओं पर की अभद्र टिप्पणी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सदर कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक सिकंदर उर्फ सब्बू को लंगरपुर गांव से गिरफ्तार किया है... और पढ़ें