आज के डिजिटल युग में प्यार की परिभाषा भी बदल गई है। सोशल मीडिया के माध्यम से युवा वर्ग नए रिश्ते बना रहा है, जिसकी एक ताजा मिसाल महराजगंज के पनियरा क्षेत्र में देखने को मिली। फेसबुक पर शुरू हुई दोस्ती ने प्रेम का रूप लिया और अंततः विवाह में परिणत हुई।
सोशल मीडिया से जन्मा प्यार : फेसबुक पर मिले दिल, मंदिर में हुई शादी, जानिए उन्नाव से महाराजगंज तक के सफर की प्रेम कहानी
Nov 14, 2024 00:25
Nov 14, 2024 00:25
फेसबुक के जरिए हुई मुलाकात
पनियरा नगर पंचायत निवासी एक युवक और उन्नाव जिले की एक युवती की फेसबुक के जरिए मुलाकात हुई और धीरे-धीरे दोनों मोबाइल पर बातचीत करने लगे। मोबाइल पर बातचीत करते-करते दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे।
घरवाले नहीं मानें तो उठाया यह कदम
बातचीत के दौरान जब उनका प्यार परवान चढ़ा तो युवती अपने प्रेमी से उसके घर आने की जिद करने लगी। प्रेमी भी प्रेमिका से शादी करने के लिए अपने परिजनों को मनाता रहा। लेकिन प्रेमी के परिजन तैयार नहीं हुए। अंत में प्रेमिका भी उन्नाव से नगर पंचायत पनियरा स्थित प्रेमी के घर आने के लिए चल दी। रास्ते में उसने प्रेमी से घर से आने की बात कही। फिर प्रेमी भी उसे लेने गोरखपुर चला गया और प्रेमिका को घर ले आया। उनकी इस हरकत से परिजन अवाक रह गए।
ये भी पढ़ें : Maharajganj News : बेहतर कार्य करने पर परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर को मिला सम्मान, एसपी ने दिया मेडल व प्रशस्ति पत्र
प्रेमी ने परिजनों को जहर खाने की दी धमकी
प्रेमी ने अपने परिजनों को धमकी दी थी कि अगर उसकी प्रेमिका ने उससे शादी नहीं की तो वह जहर खाकर आत्महत्या कर लेगा। दोनों की जिद के आगे आखिरकार परिजन मान गए और मंगलवार की शाम नगर पंचायत के रहसू गुरु मंदिर में दोनों की शादी करा दी। शादी की चर्चा इलाके में जोरों पर है और शादी देखने के लिए आसपास के लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
ये भी पढ़ें : Gorakhpur News : महिला शिक्षक ने केबिन में घुसकर प्रिंसिपल को पीटा, स्कूल में डर और असुरक्षा का माहौल, केस दर्ज
Also Read
21 Nov 2024 04:56 PM
महराजगंज में पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने बरगदवा थाने का औचक निरीक्षण किया। जिसमे जांच के दौरान मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया... और पढ़ें