महराजगंज में तस्कर गिरफ्तार : एसएसबी ने अष्टधातु की मूर्तियां जब्त की, नेपाल में बेचने की हो रही थी तैयारी

एसएसबी ने अष्टधातु की मूर्तियां जब्त की, नेपाल में बेचने की हो रही थी तैयारी
UPT | एसएसबी की गिरफ्त में तस्कर

Aug 07, 2024 01:39

एसएसबी के जवानों ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी में व्यक्ति के पास से शिव परिवार, लड्डू गोपाल और राधा कृष्ण की पीली धातु की मूर्तियां बरामद हुईं। इन मूर्तियों का ...

Aug 07, 2024 01:39

Short Highlights
  • भारत -नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों को मिली कामयाबी 
  • अष्टधातु की मूर्तियां पड़ोसी मुल्क में महंगे दामों में बेचने की थी योजना 
  • एसएसबी को भारी मात्रा में बरामद हुई भगवान की मूर्ति 
  • पीली धातु का कुल 62.75 किलोग्राम हैं मूर्ति
Maharajganj News : उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा पर एक बड़ी कार्रवाई में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने कीमती धातु की मूर्तियों की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया है। यह घटना ठूठीबारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजाबारी गांव के निकट नो मैन्स लैंड के पास हुई, जहां एसएसबी की 22वीं वाहिनी बटालियन के जवान गश्त पर थे।

मोटरसाइकिल सवार को रोककर ली तलाशी
एसएसबी के जवानों ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी में व्यक्ति के पास से शिव परिवार, लड्डू गोपाल और राधा कृष्ण की पीली धातु की मूर्तियां बरामद हुईं। इन मूर्तियों का कुल वजन लगभग 62.75 किलोग्राम बताया गया है। संदिग्ध व्यक्ति एक हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (पंजीकरण संख्या यूपी 56 एच 6369) पर सवार था। पूछताछ के दौरान, उसने अपनी पहचान अजय पटेल के रूप में बताई, जो महराजगंज जिले के मिठौरा गांव का निवासी है।
 
आरोपी को गिरफ्तार कर कस्टम को सौंपा
एसएसबी जवानों ने मूर्ति, बाइक व आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कस्टम चौकी पर कस्टम विभाग के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि उक्त अष्टधातु की मूर्ति को भारतीय सीमा क्षेत्र से अवैध तस्करी के जरिए पड़ोसी देश नेपाल के शहरों व बाजारों में ऊंचे दामों पर बेचने की योजना थी। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम अजय पटेल निवासी मिठौरा जिला महराजगंज बताया है।

इस संबंध में इंस्पेक्टर शिव पूजन ने बताया कि राजाबारी गांव के पास से एक व्यक्ति को पीली धातु की मूर्ति के साथ गिरफ्तार किया गया है तथा उसके विरुद्ध आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उसे कस्टम पोस्ट पर कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।

Also Read

महायोगी गोरखनाथ विवि में बनेगा एक हजार क्षमता का गर्ल्स हॉस्टल, जानें पूरा प्लान

15 Jan 2025 03:54 PM

गोरखपुर Gorakhpur News : महायोगी गोरखनाथ विवि में बनेगा एक हजार क्षमता का गर्ल्स हॉस्टल, जानें पूरा प्लान

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं की सुविधा के लिए एक हजार की क्षमता का गर्ल्स हॉस्टल बनेगा। इसके निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन बुधवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरिंदर सिंह और कुलसचिव डॉ. प्रदीप... और पढ़ें