यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 को लेकर अंतिम परीक्षा केंद्रों की सूची जारी हो गई है। इसके तहत पूर्व में जारी किए गए सूची के कुल चार केंद्रों को काट दिया गया है, जबकि 11 उन विद्यालयों का नाम सूची में शामिल हुआ है, जो पिछली सूची में नहीं थे।
UP Board Exam 2025 : महराजगंज में 111 केंद्रों पर होगी परीक्षा, पहले 104 सेंटर की जारी हुई थी सूची
Dec 05, 2024 13:25
Dec 05, 2024 13:25
परीक्षा केंद्रों में बदलाव
जिलास्तरीय समिति द्वारा अनुमोदन प्राप्त करने के बाद, परिषद ने इन परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी की है। इस प्रकार, अब यूपी बोर्ड की परीक्षा कुल 111 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस कदम के तहत माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
नौ नवंबर को जारी हुई थी अनंतिम सूची
यूपी बोर्ड ने नौ नवंबर को जिले के 104 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाने के लिए अनंतिम सूची जारी की थी। इस सूची पर objections (आपत्तियां) मांगी गई थीं। जिन विद्यालयों को परीक्षा केंद्रों के रूप में अनंतिम रूप से शामिल किया गया था, उनमें से कई ऐसे थे, जिनके पास पर्याप्त संसाधन नहीं थे। इसके कारण जिलेभर से कुल 67 आपत्तियाँ आईं, जिनमें परीक्षा केंद्रों के आवंटन में संशोधन की मांग की गई थी।
विद्यालयों से सिफारिशें
कई सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने अपने विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाए जाने पर आपत्ति जताई थी। कई ने तो इसके खिलाफ सिफारिश भी की थी। बोर्ड ने इन आपत्तियों पर विचार करते हुए परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची में बदलाव किया है।
इन विद्यालयों के कटे केंद्र
जो चार विद्यालय केंद्रों से बाहर किए गए हैं, वे हैं- घुघली के डीएवी नारंग इंटर कॉलेज, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरा चंद्रौली, ऊंटी खास का उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और ठूठीबारी का स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज। इन विद्यालयों को अब परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा।
इन 11 विद्यालयों को बनाया गया नया केंद्र
इस परिवर्तन के बाद, जिन 11 नए विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, उनमें निम्नलिखित विद्यालय शामिल हैं:
1. चौथी चौधरी इंटरमीडिएट कॉलेज, पेड़ारी नौतनवा
2. पंडित दीनदयाल इंटरमीडिएट कॉलेज, महराजगंज
3. सरदार पटेल इंटरमीडिएट कॉलेज, महराजगंज
4. लार्ड कृष्णा इंटरमीडिएट कॉलेज, भगतपुर लेहड़ा
5. रामसुमेर मारुति देवी इंटरमीडिएट कॉलेज, भवानीपुर
6. आरपीआइसी सिसवा बाजार
7. जेडीआइसी मिठौरा बाजार
8. सरदार पटेल बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज, घुघली
9. वीबीएस इंटरमीडिएट कॉलेज, सोहास
10. चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर, सिसवा बाजार
11. आजाद हायर सेकेंडरी स्कूल, रुनुवा
प्रशासन की तैयारियां और निर्देश
जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बोर्ड ने 111 परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी है और इस संबंध में सुचितापूर्ण तरीके से परीक्षा कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। इन केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन पूरी सावधानी और नियमानुसार किया जाएगा ताकि छात्रों को कोई भी कठिनाई न हो।
Also Read
26 Dec 2024 05:33 PM
महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संकाय में जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्राओं ने गुरुवार को पांच ग्रुप में पोषण कार्यक्रम का आयोजन किया। और पढ़ें