UP बोर्ड परीक्षा : महराजगंज में कक्ष निरीक्षकों को मिलेगा क्यूआर कोड वाला पहचान पत्र, नकल माफिया को मिलेगी कड़ी चुनौती

महराजगंज में कक्ष निरीक्षकों को मिलेगा क्यूआर कोड वाला पहचान पत्र, नकल माफिया को मिलेगी कड़ी चुनौती
UPT | जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय महराजगंज

Dec 15, 2024 12:22

महराजगंज में आगामी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षकों के लिए एक नई और प्रभावी व्यवस्था लागू की गई है। इस बार, कक्ष निरीक्षकों को क्यूआर कोड और सीरियल नंबर वाले पहचान पत्र दिए जाएंगे। यह कदम न केवल परीक्षा की पारदर्शिता को बढ़ाएगा, बल्कि नकल माफिया के प्रयासों को भी कड़ी चुनौती देगा।

Dec 15, 2024 12:22

Short Highlights
  • बोर्ड परीक्षा के लिए कुल पंजीकृत विद्यार्थी 72,606 
  •  इंटर में पंजीकृत कुल छात्र-छात्राएं- 32,487  
  •  हाईस्कूल में पंजीकृत कुल छात्र-छात्राएं 40,119 
  •  104 केंद्रों पर होगी बोर्ड परीक्षा 
Maharajganj News : महराजगंज जिले में 24 फरवरी से होने वाली माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में ड्यूटी देने वाले शिक्षकों की पहचान के लिए इस बार भी व्यवस्था की गई है। कक्ष निरीक्षकों को क्यूआर कोड व सीरियल नंबर वाले परिचय पत्र मिलेंगे। इस पर उनका पूरा विवरण दर्ज होगा। परीक्षा केंद्र में नकल माफिया व बाहरी लोगों का प्रवेश रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। इस व्यवस्था से न सिर्फ पारदर्शिता आएगी, बल्कि परीक्षा की शुचिता भी बनी रहेगी। 

परीक्षा में 72,606 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे
जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा कराने के लिए 104 राजकीय, सहायता प्राप्त व वित्तविहीन विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है। यहां परीक्षा के दौरान 72,606 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इन केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, फर्नीचर, स्ट्रांग रूम, बिजली, नेटवर्क आदि की व्यवस्था की जा रही है। जिला स्तर पर केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती का खाका तैयार किया जा रहा है।

चार हजार शिक्षक व गैर-शिक्षण कर्मचारी कराएंगे परीक्षा
कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी के लिए मांग माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेजी जानी है। इस बार चार हजार शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मचारी परीक्षा कराएंगे। इसमें बेसिक स्कूलों के शिक्षक भी शामिल हैं। इसके लिए पोर्टल से डीआइओएस आइकार्ड का प्रोफार्मा डाउनलोड करेंगे। इस पर आवंटित परीक्षा केंद्र का विवरण अंकित कर संबंधित कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा से एक सप्ताह पहले दे दिया जाएगा। बोर्ड की ओर से 20 प्रतिशत अतिरिक्त पहचान पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। जरूरत पड़ने पर शिक्षकों की अलग से ड्यूटी लगाई जाएगी।
 
कक्ष निरीक्षकों का विवरण ऑनलाइन उपलब्ध होगा
जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि क्यूआर कोड और क्रमांक नंबर वाले पहचान पत्र से पारदर्शिता बनी रहेगी। परीक्षा केंद्र पर कक्ष निरीक्षकों के नाम पर किसी तरह की लापरवाही नहीं हो पाएगी। ड्यूटी करने वाले कक्ष निरीक्षकों का सभी विवरण ऑनलाइन रहेगा।

Also Read