महराजगंज में तेंदुए का आतंक जारी : किसान पर किया हमला, वन विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश 

किसान पर किया हमला, वन विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश 
UPT | ग्रामीण लाठी लेकर एक-दूसरे का सहारा बन रहे

Sep 05, 2024 16:14

महराजगंज के नौतनवां तहसील के रामनगर गांव के टोला पोखरहवा में एक किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए ...

Sep 05, 2024 16:14

Maharajganj News : हाल के दिनों में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। इन जानवरों ने अब जंगलों को छोड़कर रिहायशी इलाकों में घुसपैठ शुरू कर दी है। कहीं बाघ, कहीं आदमखोर भेड़िया, तो कहीं तेंदुए ने दहशत फैला दी है, जिससे ग्रामीणों के बीच भय का माहौल माहौल बना हुआ है। बहराइच, बाराबंकी, जौनपुर, लखीमपुर खीरी और सुल्तानपुर के अलावा अब महराजगंज में भी जंगली जानवरों का आतंक देखा जा रहा है। हाल ही में महराजगंज के नौतनवां तहसील के रामनगर गांव के टोला पोखरहवा में एक किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका इलाज जारी है।

आग जलाकर कर रहे हैं सुरक्षा
ग्रामीण लाठी लेकर एक-दूसरे का सहारा बन रहे हैं। खेत में काम करने के लिए जाने से पहले, वे आग जलाकर और एक साथ मिलकर सुरक्षा की व्यवस्था कर रहे हैं। हालांकि, वन विभाग ने इतनी बड़ी घटना के बावजूद न तो गांव में पिंजरा लगाया है, और न ही आपातकालीन जाल की व्यवस्था की है। इसके बजाय, केवल एक फॉरेस्ट गार्ड और एक वाचर को हाथ में लाठी देकर गस्त पर तैनात किया गया है। ये कर्मचारी कभी-कभार गस्त पर जाते हैं। इस स्थिति में सवाल उठता है कि यदि जंगली तेंदुआ हमला करता है, तो क्या वन विभाग के ये कर्मचारी अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर पाएंगे?

वन विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश 
रामनगर गांव में दिन के समय भी सन्नाटा छाया हुआ है और लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने अपने खर्च पर ड्रोन कैमरे की व्यवस्था की है। अगर किसी किसान को खेत में काम के लिए जाना पड़ता है, तो पहले आग जलाकर और सतर्कता से चारों ओर निगरानी रखी जाती है। तेंदुए के डर के साथ-साथ, वन विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश भी व्याप्त है।

Also Read

चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस, अनुशासन बनाए रखने की अपील

15 Sep 2024 04:01 PM

महाराजगंज बारावफात पर निकाला जाएगा जुलूस-ए-मोहम्मदी : चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस, अनुशासन बनाए रखने की अपील

इस विशेष अवसर पर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम कर लिए हैं। पूरे जुलूस मार्ग को खुफिया कैमरों से लैस किया गया है और पुलिस, पीएसी और आरएएफ की टीमों को हर क्षेत्र में तैनात किया गया है... और पढ़ें