जिलाधिकारी अनुनय झा बृहस्पितवार को नगर पंचायत चौक क्षेत्र में निर्माण कार्यों की हकीकत जानने पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले सक्सेना चौराहे पर क्लॉक टॉवर का निर्माण कार्य देखा और उसे समय पर पूरा करने का निर्देश दिया।
डीएम का निरीक्षण : यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक को दी चेतावनी, बोले- निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं
Jan 04, 2024 17:18
Jan 04, 2024 17:18
गिट्टी की गुणवत्ता पर जताई नाराजगी
जिलाधिकारी ने सोनाडी देवी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने राम ग्राम अतिथि भवन के निर्माण कार्य को भी देखा। उन्होंने वहां रखी गई गिट्टी की गुणवत्ता पर कड़ी नाराजगी जताते हुए तत्काल उसे हटवाने का निर्देश दिया। उन्होंने परियोजना प्रबंधक यूपीपीसीएल को चेतावनी जारी की और के अशोक कुमार के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान एडीएम डॉ पंकज कुमार वर्मा, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी जीएस यादव, एसडीएम सदर दिनेश कुमार मिश्रा, एसडीएम पंकज कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी वैभव सिंह आदि उपस्थित रहे।
Also Read
25 Nov 2024 04:56 PM
सोमवार को नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने गोरखपुर के नौसढ़ में बन रहे पशु शवदाह गृह का का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्य अभियंता को शवदाह गृह निर्माण कार्य तेजी से कराने के निर्देश दिए। और पढ़ें