Jhansi News : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा, 17 किमी का सफर आज

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा, 17 किमी का सफर आज
UPT | 17 किमी का सफर आज

Nov 26, 2024 07:49

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और रेसलर द ग्रेट खली शामिल हुए। यात्रा में बढ़ते उत्साह के बीच, धीरेंद्र शास्त्री ने संभल हिंसा पर प्रतिक्रिया दी।

Nov 26, 2024 07:49

Jhansi News : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा मंगलवार को 17 किमी की दूरी तय करेगी। सुबह 9 बजे धीरेंद्र शास्त्री यात्रा को फिर से शुरू करेंगे। यह यात्रा शाम तक झांसी के घुघसी गांव पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम का कार्यक्रम तय है।

सोमवार को बुलडोजर से बरसाए गए फूल
सोमवार को यह पदयात्रा मध्य प्रदेश के बॉर्डर से उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के देवरी गांव पहुंची। यहां बुलडोजर से फूल बरसाकर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद यात्रा ने 22 किमी का सफर तय करते हुए मऊरानीपुर के ग्रामोदय में रात्रि विश्राम किया। इस स्थान पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जहां 1,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं।

संजय दत्त और द ग्रेट खली ने बढ़ाया उत्साह
सोमवार को इस यात्रा में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और मशहूर रेसलर द ग्रेट खली शामिल हुए।
संजय दत्त ने पं. धीरेंद्र शास्त्री को अपना छोटा भाई बताते हुए कहा, "गुरुजी अगर मुझे ऊपर चलने के लिए कहेंगे, तो मैं चला जाऊंगा। मैं हमेशा गुरुजी के साथ हूं।"
वहीं, द ग्रेट खली ने साधु को चोटी पकड़कर एक हाथ से उठाने का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, "पहले सनातन, फिर जात-पात।"\

संभल हिंसा पर धीरेंद्र शास्त्री का बयान
देवरी गांव में पं. धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया से बातचीत की। संभल हिंसा पर उन्होंने कहा,
"संभल का सत्य सामने आना चाहिए। 20% हैं, तो पत्थरबाजी कर रहे हैं। 50% होने पर हमारी बहू-बेटियों को उठाकर ले जाएंगे। हिंदुओं को सड़कों पर आना होगा, नहीं तो आपके घरों पर कब्जा कर लिया जाएगा।"

आज का सफर
आज की यात्रा झांसी के विभिन्न गांवों से होते हुए 17 किमी की दूरी तय करेगी और शाम को घुघसी गांव पहुंचेगी। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तजन और अनुयायी पदयात्रा में शामिल रहेंगे।
 

Also Read

कब थमेगा मौत का सिलसिला? 18 बच्चों की मौत, घाव अब भी हरे

26 Nov 2024 08:09 AM

झांसी झांसी अग्निकांड : कब थमेगा मौत का सिलसिला? 18 बच्चों की मौत, घाव अब भी हरे

झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा केंद्र में 15 नवंबर को हुए भीषण अग्निकांड के बाद मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। हादसे के बाद से लापरवाही और सुरक्षा उपायों की कमी पर सवाल उठ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर। और पढ़ें