महाराजगंज में बकरीद पर्व को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई सतर्कता : सघन चेकिंग के बाद ही मिल रहा नेपाल से भारत में प्रवेश

सघन चेकिंग के बाद ही मिल रहा नेपाल से भारत में प्रवेश
UPT | त्योहार के कारण गाड़ियों की जांच-पड़ताल की।

Jun 17, 2024 00:56

जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया बकरीद पर्व को लेकर जिले में तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही है जिसमें पीस कमेटी की बैठक के द्वारा लोगों को त्योहार को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की…

Jun 17, 2024 00:56

Short Highlights
  •  भारत - नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय सीमा सोनौली बॉर्डर पर एसएसबी के जवान मुस्तैद।
  •  सीसीटीवी कैमरा से संवेदनशील इलाकों में रखी जा रही पैनी नजर।
  •  जिले मे त्योहार के दिन ड्रोन से भी रखी जाएगी नजर।
Maharajganj News : उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर आगामी बकरीद पर्व सहित तमाम अन्य पर्व को लेकर महराजगंज जनपद में पुलिस एवं जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है। वहीं इस पर्व को लेकर भारत - नेपाल सीमा पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है जिसको देखते हुए सोनौली सीमा पर एसएसबी के जवान नेपाल से हर आने-जाने वालों की सघन जांच के बाद ही भारत में प्रवेश करने दे रहे हैं।
 
क्या कहते हैं महाराजगंज जिलाधिकारी
जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया बकरीद पर्व को लेकर जिले में तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही है, जिसमें पीस कमेटी की बैठक के द्वारा लोगों को त्योहार को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई साथ ही साथ जनपद में बकरीद के दिन बिजली - पानी, साफ - सफाई की समुचित व्यवस्था की जा रही है। वहीं कानून व्यवस्था को लेकर भी शासन के तरफ से सख्त निर्देश मिले हैं जिसका मजिस्ट्रेट और पुलिस के द्वारा पालन कराया जाएगा। 
 
सुरक्षा के दृष्टिगत क्या कहते हैं महाराजगंज पुलिस अधीक्षक 
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया बकरीद पर्व को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में पैदल गस्त और पेट्रोलिंग की जा रही है,असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे और सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है। अगर त्योहार के दिन किसी ने भी अराजकता फैलाई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही साथ बकरीद के दिन पुलिस के द्वारा ड्रोन कैमरा के जरिए संवेदनशील इलाकों में नजर रखी जाएगी।

Also Read

बड़ी बहन को चारपाई की पाटी से पीट-पीटकर मार डाला

5 Jul 2024 09:50 AM

महाराजगंज महराजगंज में फोन की लत बनी जानलेवा : बड़ी बहन को चारपाई की पाटी से पीट-पीटकर मार डाला

महराजगंज जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सिंधौरिया थाना क्षेत्र के बरवा सोनिया गांव में गुरुवार की रात को दो बहनों के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि छोटी बहन ने बड़ी बहन की जान ले ली। और पढ़ें