महराजगंज पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई को तेज करते हुए 25,000 रुपये के ईनामी आरोपी जितेन्द्र साहनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे मुठभेड़ के दौरान पकड़ा, जब वह मोटरसाइकिल चोरी कर नेपाल भागने की कोशिश कर रहा था। इस गिरफ्तारी से पुलिस ने अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की
महाराजगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता : मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार,चोरी का माल और हथियार बरामद
Jan 12, 2025 13:25
Jan 12, 2025 13:25
मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तारी
शनिवार की रात, पुलिस को हेवती मोड़ के पास एक मुखबिर से सूचना मिली कि जितेन्द्र साहनी वहां मौजूद है। पुलिस टीम ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह भागने की कोशिश करने लगा। इस दौरान उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। भागते वक्त उसने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की, जिससे पुलिस को आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। गोली लगने से आरोपी के बाएं पैर में चोट आई और उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।
चोरी की मोटरसाइकिल, कारतूस बरामद
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के पास से कई महत्वपूर्ण सामान बरामद किए। इसमें चोरी की मोटरसाइकिल (वाहन संख्या UP53CR0402), 5700 रुपये नगद, 315 बोर का देशी तमंचा, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस शामिल थे। पूछताछ में जितेन्द्र साहनी ने खुलासा किया कि उसने यह मोटरसाइकिल गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र से चुराई थी और वह उसे नेपाल ले जाने की योजना बना रहा था। उसने यह भी स्वीकार किया कि उसने महराजगंज, देवरिया और कुशीनगर जिलों में भी कई मोटरसाइकिलों की चोरी की और उन्हें नेपाल में बेच दिया।
आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 303(2)/317(2) बीएनएस और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर 16 से अधिक मामले पहले से दर्ज हैं और यह गोरखपुर, कुशीनगर और महराजगंज से गाड़ियां चोरी कर नेपाल में बेचने का काम करता था।
Also Read
21 Jan 2025 07:44 PM
खबर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से है, जहां एक बार फिर स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है। लगातार बढ़ते शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी बच्चों को ठंड से... और पढ़ें