एमबीबीएस की मान्यता बढ़कर 100 सीटों पर पहुंचने पर विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी ने विश्वविद्यालय परिवार एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में यह समूचे पूर्वांचल के युवाओं के लिए बड़ी सौगात है।
Gorakhpur News : महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय को अब एमबीबीएस की 100 सीटों की मान्यता
Oct 02, 2024 00:57
Oct 02, 2024 00:57
- नीट रास्टेट कोटा की पहली काउंसलिंग में पूर्व में स्वीकृत सभी 50 सीटों पर हो चुका है प्रवेश
- एमबीबीएस कोर्स संचालन को लेकर यह उपलब्धि विश्वविद्यालय स्थापना के मात्र तीन साल में हासिल हुई
महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय द्वारा की गई अपील की जांच करते हुए एनएमसी ने पाया कि 100 एमबीबीएस सीटों के लिए आवश्यक 420 बेड के अस्पताल के मुकाबले 450 बेड का अस्पताल कार्यरत है। साथ ही, अन्य सभी आवश्यक बुनियादी ढांचे, फैकल्टी भी मानक के अनुसार हैं। इसे देखते हुए 30 सितंबर को अपील का निपटारा इस आदेश के साथ किया गया कि श्री गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं शोध केंद्र को सत्र 2024-25 के लिए 100 एमबीबीएस सीटों की मान्यता प्रदान की जाती है।
कुलपति ने दी बधाई
महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय को एमबीबीएस कोर्स संचालन को लेकर यह बड़ी उपलब्धि विश्वविद्यालय स्थापना के मात्र तीन साल में हासिल हुई है। नर्सिंग, पैरामेडिकल, फार्मेसी के तमाम रोजगारपरक पाठ्यक्रमों के साथ ही यहां गुरु श्री गोरक्षनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के अंतर्गत 2021 से ही बीएएमएस का पाठ्यक्रम संचालित है। एमबीबीएस की मान्यता बढ़कर 100 सीटों पर पहुंचने पर विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी ने विश्वविद्यालय परिवार एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में यह समूचे पूर्वांचल के युवाओं के लिए बड़ी सौगात है।
कुलपति ने बताया कि इस मेडिकल कॉलेज का हॉस्पिटल आने वाले समय में अपग्रेड होकर 1800 बेड का अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हो जाएगा। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा महायोगी गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय में स्थापित यह मेडिकल कॉलेज गोरक्षपीठाधीश्वर एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट भी है।
50 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया हो चुकी है पूरी
श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अरविंद कुशवाहा के अनुसार पहले वर्ष इस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 50 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब मान्यता वृद्धि की 50 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। एमबीबीएस की मान्यता बढ़कर 100 सीट हो जाने से न सिर्फ पूर्वांचल के प्रतिभाशाली छात्र-छात्रों को अपने घर के पास गुणवत्तापरक चिकित्सा शिक्षा उपलब्ध होगी बल्कि गोरखपुर-बस्ती-आजमगढ़ मंडल से लेकर पश्चिमी बिहार और नेपाल की तराई तक के लोगों को अत्याधुनिक सुपरस्पेशलिटी सुविधाओं से लैस चौबीसों घंटे सेवा देने वाला अस्पताल भी मिल जाएगा।
विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की
विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि पर गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. यूपी सिंह सहित सभी सदस्यों, भारत सरकार के पूर्व औषधि महानियंत्रक डॉ. जीएन सिंह आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
Also Read
15 Oct 2024 02:44 PM
पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर मंगलवार को कैंट थाने के बाहर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन शुरू करने वाले थे लेकिन इसके पहले ही उन्हें नज़रबंद कर दिया गया। इस दौरान वहां थोड़ी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा भी चला। पूर्व आईपीएस ने दावा किया ... और पढ़ें