गोरखपुर के काशीराम शहरी आवास योजना के निवासी युवक की पत्नी चार बच्चों के साथ घर से लापता हो गई है। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद, पति ने उन्हें ढूंढने वाले को दो हजार रुपये इनाम देने की घोषणा भी की है।
चार बच्चों की मां लापता : सोशल मीडिया पर बनाती थी रील, पति ने ढूंढने वाले को इनाम देने की घोषणा की, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज
Nov 20, 2024 16:48
Nov 20, 2024 16:48
ड्यूटी से लौटने के बाद लापता हुई पत्नी
बाबुद्दीन अंसारी, जो कि कुशीनगर जिले के हाटा सुकारौली के निवासी हैं, गोरखपुर में आटो चला कर अपनी जीविका चलाते हैं। उनका कहना है कि उनकी पत्नी तारामंडल क्षेत्र के एक हास्पिटल में काम करती थी। वह दिनभर सोशल मीडिया पर रील बनाती थी और इसी दौरान उनकी किसी व्यक्ति से दोस्ती हो गई। बाबुद्दीन का आरोप है कि उसकी पत्नी इस दोस्त के साथ अपने चार बच्चों को लेकर घर से कहीं चली गई।
पति ने पुलिस में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
बाबुद्दीन ने रामगढ़ताल थाना पुलिस को सूचित करते हुए कहा कि उनकी पत्नी सोशल मीडिया पर दिन भर समय बिताती थी और किसी से संपर्क बनाने के बाद वह घर से बिना किसी सूचना के निकल गई। इस घटना के बाद, उन्होंने पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दी और साथ ही यह घोषणा की कि जो भी उनकी पत्नी और बच्चों को ढूंढेगा, उसे दो हजार रुपये का इनाम मिलेगा।
सीओ कैंट का बयान
सीओ कैंट, योगेंद्र सिंह ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस महिला और बच्चों की तलाश में जुटी हुई है। उनका मानना है कि जल्द ही उन्हें बरामद कर लिया जाएगा। पुलिस महिला के सोशल मीडिया गतिविधियों की जांच कर रही है और उसकी तलाश के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। फुलजहां के अचानक लापता होने के बाद से परिवार में चिंता का माहौल है, और पति बाबुद्दीन अपने बच्चों के साथ उनकी सलामती की उम्मीद लगाए हुए हैं।
Also Read
20 Nov 2024 04:39 PM
महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम गोरखपुर के पूर्व कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी ने कहा कि मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है और चिकित्सा सेवा का मूल उद्देश्य ही मानवता की सेवा है। एक चिकित्सक को सदैव अपने सेवा धर्म को याद रखना चाहिए। और पढ़ें