समाजवादी पार्टी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मतदान खत्म होने के बाद जिस गाड़ी पर ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम जाता है, उस गाड़ी के पीछे पीछे जाकर स्ट्रॉन्ग रूम तक छोड़ कर आएं। साथ ही पार्टी के पोलिंग एजेंट पीठासीन अधिकारी से फॉर्म 17 ग (भाग-1) अवश्य प्राप्त करें और उसे निर्वाचन अभिकर्ता को उपलब्ध कराएं।
यूपी उपचुनाव : नौ विधानसभा सीटों पर 90 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद, मतदान प्रतिशत में कुंदरकी अव्वल-गाजियाबाद सबसे फिसड्डी
Nov 20, 2024 19:15
Nov 20, 2024 19:15
विपक्ष और सत्तापक्ष में देखने को मिली तकरार
इस बार पहली बार विपक्ष के साथ सत्तापक्ष ने भी कई सवाल उठाए। सपा की ओर से जहां मतदान करने जा रहे लोगों को रोकने का आरोप लगाया गया। सुबह से ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शुरू हुआ शिकायतों का सिलसिला शाम तक जारी रहा। वहीं भाजपा ने बुर्के की आड़ में सपा पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया। पार्टी नेताओं ने कहा कि सपा ने बाहरी लोगों को बुलाकर फर्जी मतदान की कोशिश की।
गाजियाबाद के मतदाता सुबह से ही मतदान में रहे सबसे पीछे
निर्वाचन आयोग के मुताबिक सुबह 9:00 बजे तक 9.67 प्रतिशत, 11:00 बजे तक 20.51 प्रतिशत, अपराह्न एक बजे 31.21 प्रतिशत और तीन बजे तक 41.92 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ। शाम पांच बजे तक मतदान केंद्रों के भीतर लाइन में खड़े मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग का मौका दिया गया। उपचुनाव में सुबह से ही कुंदरकी विधानसभा के मतदाता सबसे आगे गाजियाबाद विधानसभा सीट के वोटर सबसे पीछे रहे। ये सिलसिला मतदान खत्म होने तक जारी रहा।
कुंदरकी में सबसे अधिक मतदान
निर्वाचन आयोग के मुताबिक शाम पांच बजे तक उत्तर प्रदेश की मीरापुर में 57.02 प्रतिशत, कुंदरकी में 57.32 प्रतिशत, गाजियाबाद में 33.30 प्रतिशत, खैर में 46.55 प्रतिशात, करहल में 53.92 प्रतिशत, सीसामऊ में 49.03 प्रतिशत, फूलपुर में 43.43 प्रतिशत, कटेहरी में 56.69 प्रतिशत और मझवां में 50.41 प्रतिशत मतदान हुआ है।
Lucknow : उपचुनाव 2024: 9 जिलों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, औसत मतदान 49.3%@ECISVEEP #UPByelection2024 pic.twitter.com/UXVKsFWBwr
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) November 20, 2024
पांच पुलिसकर्मी निलंबित
उपचुनाव में मतदाताओं से जुड़ी शिकायतों के मद्देनजर पुलिसकर्मियों पर एक्शन भी लिया गया है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। नौ विधानसभा सीटों पर कुल 3718 मतदान केंद्र बनाए गए। इनमें से 74 आदर्श मतदान केंद्र, 10 महिला-प्रबंधित केंद्र, सात युवा कर्मियों द्वारा संचालित केंद्र और छह दिव्यांग-प्रबंधित केंद्र शामिल रहे। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए भारी संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई।
सपा की कार्यकर्ताओं से ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम छोड़ने तक साथ रहने की अपील
समाजवादी पार्टी के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से अपील है कि मतदान खत्म होने बाद ईवीएम सील होने तक और उसके बाद जब तक ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम तक नहीं पहुंच जाता है, तब तक उसकी निगरानी करें। पार्टी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मतदान खत्म होने के बाद जिस गाड़ी पर ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम जाता है, उस गाड़ी के पीछे पीछे जाकर स्ट्रॉन्ग रूम तक छोड़ कर आएं। साथ ही पार्टी के पोलिंग एजेंट पीठासीन अधिकारी से फॉर्म 17 ग (भाग-1) अवश्य प्राप्त करें और उसे निर्वाचन अभिकर्ता को उपलब्ध कराएं।
Also Read
20 Nov 2024 07:55 PM
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर उपचुनाव की वोटिंग के दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। इस दौरान पुलिस को जान बचाकर भागना पड़ा। बाद में ककरौली थाने के इंस्पेक्टर राजीव शर्मा ने भीड़ को खदेड़ने के लिए वहां मौजूद महिलाओं पर रिवॉल्वर तान दी और कहा- यहां से चली जाओ, नहीं तो ... और पढ़ें