नया साल आने में बस कुछ ही घंटे बाकी हैं और गोरखपुर शहर में इसके स्वागत के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। शहर के प्रमुख होटल, क्लब और रेस्टोरेंट्स में रंगीन और धमाकेदार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जहां रशियन और बॉलीवुड कलाकारों की परफॉर्मेंस से रात और भी खास बनने वाली है। फ्लोटिंग रेस्टोरेंट्स से लेकर होटल तक, हर जगह नए साल का जश्न मस्ती, डांस और शानदार डिनर के साथ मनाया जाएगा।
नए साल का जश्न होगा खास : गोरखपुर में रशियन और बॉलीवुड कलाकारों के साथ मचने वाला है धमाल
Dec 30, 2024 14:30
Dec 30, 2024 14:30
नए साल के लिए होटल और क्लबों में खास इंतजाम
गोरखपुर के प्रमुख होटल और क्लब जैसे गोरखपुर क्लब, फारेस्ट क्लब, रेडियेंट, रंगरेजा, बुद्धा एवेन्यू आदि में नए साल के स्वागत के लिए विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। रामगढ़ ताल के फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और पब ट्राइटन में गाला डिनर की भी व्यवस्था की गई है। यहां रशियन और बॉलीवुड कलाकारों के साथ पार्टी का आनंद लिया जाएगा। गोरखपुर क्लब में भी दिल्ली के प्रसिद्ध कलाकार रंगारंग कार्यक्रमों के साथ कार्यक्रम पेश करेंगे। गोरखपुर क्लब के सांस्कृतिक निदेशक अमित वर्मा का कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी क्लब में धमाकेदार कार्यक्रम होंगे, जिनमें लोग सुरक्षा के बीच नए साल का जश्न मना सकेंगे।
वहीं बुद्धा एवेन्यू होटल के प्रमुख रुद्रेश सिंह ने बताया कि इस साल कोलकाता की डीजे टीम को बुलाया गया है, ताकि गाला डिनर के साथ मस्ती की और भी नयापन हो सके। इस आयोजन के दौरान स्वादिष्ट व्यंजनों की एक लंबी श्रृंखला भी प्रस्तुत की जाएगी। यहां सिंगल से लेकर परिवारों तक के लिए बुकिंग की जा रही है, जिनकी कीमत 1599 रुपये से लेकर 5500 रुपये तक है।
गिफ्ट की दुकानों में रौनक, गुलाब के फूलों की कीमत में इजाफा
नए साल के अवसर पर अपने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को गिफ्ट देने के लिए गोरखपुर के विभिन्न बाजारों में गिफ्ट की दुकानों में भी रौनक है। गोलघर, असुरन, बक्शीपुर, आर्यनगर और बशारतपुर जैसे क्षेत्रों में गिफ्ट की दुकानें सज चुकी हैं। यहां पर विशेष तौर पर न्यू ईयर और वेलेंटाइन के लिए गिफ्ट की रेंज आई है, जिसमें लव कार्ड्स और शो पीस जैसे आइटम शामिल हैं। आर्चिज गैलरी के प्रमुख मनीष श्रीवास्तव के अनुसार, न्यू ईयर और वेलेंटाइन के बाजार में समानता देखने को मिलती है और इसी को ध्यान में रखते हुए लव गिफ्ट्स की रेंज भी बढ़ाई गई है। इन गिफ्ट्स की कीमत 295 रुपये से लेकर 1495 रुपये तक है।
इसके अलावा, बक्शीपुर और नखास चौक में पेन, नोटबुक और डायरी की लंबी रेंज भी आ गई है, जिनकी कीमत 150 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक है। असुरन क्षेत्र के केक के कारोबारी महेन्द्र सिंह के अनुसार, इस बार न्यू ईयर के लिए केक के ऑर्डर क्रिसमस से कहीं ज्यादा आए हैं। 500 ग्राम से लेकर 6 किलोग्राम तक के केक का ऑर्डर दिया गया है।
गुलाब के फूलों की कीमतों में दोगुनी वृद्धि
नए साल के अवसर पर गुलाब के फूलों की मांग भी बढ़ी है, जिससे फूलों की कीमतें पिछले एक सप्ताह में दोगुनी हो गई हैं। पंकज सैनी, जो फूलों के कारोबारी हैं, ने बताया कि इस बार गुलाब के फूलों की मांग बहुत बढ़ी है और उन्होंने पुणे से बोडो और टाटा गुलाब का ऑर्डर दिया है। थोक में बोडो गुलाब की कीमत 7 रुपये और टाटा गुलाब की कीमत 15 रुपये है। पिछले एक सप्ताह में फूलों की कीमतें दोगुनी हो गई हैं। फूलों के व्यापारियों ने इस बार 70,000 गुलाब के फूलों का ऑर्डर दिया है, जो शहर के विभिन्न प्रमुख बाजारों में भेजे जाएंगे।
नए साल के जश्न की धूम में परिवारों की भागीदारी
नए साल का जश्न सिर्फ जोड़ों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार के लिए भी खास होगा। कई होटल और क्लबों में फैमिली पैकेज के तहत विशेष इंतजाम किए गए हैं। परिवारों के लिए जहां 1599 रुपये से लेकर 5500 रुपये तक की बुकिंग की जा रही है, वहीं होटल और रेस्टोरेंट्स में खास डिनर और डांस पार्टी का भी आयोजन होगा। गोरखपुर क्लब के सांस्कृतिक निदेशक अमित वर्मा ने कहा कि इस साल भी क्लब में रंगारंग कार्यक्रम के बीच नया साल मनाया जाएगा। इसके अलावा, हर आयोजन के साथ उच्च सुरक्षा व्यवस्था का भी ख्याल रखा गया है, ताकि लोग इस उत्सव का पूरा आनंद उठा सकें।
Also Read
4 Jan 2025 03:44 PM
नए साल के पहले शनिवार को गोरखपुर के सदर तहसील सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में सबसे अधिक मामले भूमि संबंधित विवादों से जुड़े हुए थे। और पढ़ें