Gorakhpur News : आईजीआरएस प्रकरणों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण नहीं करने पर अधिशासी अधिकारी को नोटिस, डीएम ने पूछा-क्यों न आपके खिलाफ शासन को पत्र लिखा जाए

आईजीआरएस प्रकरणों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण नहीं करने पर अधिशासी अधिकारी को नोटिस, डीएम ने पूछा-क्यों न आपके खिलाफ शासन को पत्र लिखा जाए
Uttar Pradesh Times | गोरखपुर

Dec 28, 2023 14:39

आईजीआरएस प्रकरणों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण नहीं करने पर गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने नगर निगम के अधिशासी अभियंता पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिशासी अभियंता को नोटिस जारी कर पूछा की क्यों न आपके खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा जाए।

Dec 28, 2023 14:39

Gorakhpur News : आईजीआरएस प्रकरणों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण नहीं करने पर गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने नगर निगम के अधिशासी अभियंता पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिशासी अभियंता को नोटिस जारी कर पूछा की क्यों न आपके खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा जाए। अधिशासी अभियंता को नोटिस का जवाब देने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। 
क्या बोले जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस प्रकरणों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा भी आईजीआरएस प्रकरणों की समीक्षा करने के बाद प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समयावधि निर्धारित की गयी है। सभी कार्यालयाध्यक्षों/विभागाध्यक्षों को इसका समय से निस्तारण के सख्त निर्देश भी दिए गएहैं। डीएम ने बताया कि इसके बावजूद नगर निगम गोरखपुर के अधिशासी अभियंता अमरनाथ द्वारा शिकायतों के गुणवत्तापूर्वक निस्तारण में रूचि नहीं ली जा रही है। अधिशासी अभियंता नगर निगम द्वारा शिकायत प्रकरण की 28 नवम्बर 2023 को प्राप्त रिपोर्ट स्पष्ट न होने के कारण उसी दिन जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा वापस कर दिया गया था।

प्रकरण डिफाल्टर होने पर की सख्ती
 16 दिसम्बर 2023 को जब प्रकरण डिफाल्टर होने की स्थिति में आ गया तो उनके द्वारा आख्या दी गई, जिससे प्रकरण डिफाल्टर हो गया। इस लापरवाही के लिए अमरनाथ को तीन दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है। डीएम ने नोटिस में कहा है कि क्यो न उनके खिलाफ आईजीआरएस प्रकरणों के गुणवत्तापूर्वक निस्तारण न किए जानेके कारण अनुशासनात्क कार्रवाई के लिए आख्या शासन को भेज दी जाए।

Also Read

कुशीनगर प्रशासन ने 105 वर्ष पुराने पुल पर आवागमन करवाया बंद

6 Jul 2024 07:59 PM

कुशीनगर Kushinagar News : कुशीनगर प्रशासन ने 105 वर्ष पुराने पुल पर आवागमन करवाया बंद

दो जिलों को जोड़ने वाले कुशीनगर और देवरिया के हेतिमपुर छोटी गंडक नदी पर बने 105 वर्ष पुराने पुल को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा चिन्हित कर उसको बन्द कर दिया गया,देवरिया के हेतिमपुर बाजार और … और पढ़ें