गोरखपुर में रक्षाबंधन : बाजार में जबरदस्त रौनक, राखी और मिठाई की दुकानों पर उमड़ी खरीदारों की भारी भीड़

बाजार में जबरदस्त रौनक, राखी और मिठाई की दुकानों पर उमड़ी खरीदारों की भारी भीड़
UPT | बाजार में सजीं राखियां।

Aug 18, 2024 16:09

रक्षाबंधन पर गोरखपुर के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। राखी और मिठाई की दुकानों पर खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे बाजारों में उत्सव का माहौल बन गया है।

Aug 18, 2024 16:09

Gorakhpur News : गोरखपुर से खबर है कि भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा के प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। त्योहार की तैयारियों को लेकर शहर के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। राखी और मिठाई की दुकानों पर खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे बाजारों में उत्सव का माहौल बन गया है।

दुकानदारों ने इस बार देसी राखियों को प्राथमिकता दी
शहर के प्रमुख बाजारों जैसे गोलघर, असुरन मार्केट, रेती चौक और गोरखनाथ रोड में दुकानदारों ने इस बार देसी राखियों को प्राथमिकता दी है। राखी की दो दर्जन से अधिक दुकानें सजाई गई हैं, जहां हर प्रकार की राखी उपलब्ध है। ग्राहकों का रुझान भी इस बार देसी राखियों की ओर ज्यादा देखा जा रहा है। खरीदारी के लिए आई बहनों ने कहा कि इस साल बाजार में फैंसी राखियों की भरमार है, लेकिन देसी राखियों का आकर्षण सबसे अलग है। बहनें अपनी पसंदीदा राखी चुनने में बड़ी उत्साह के साथ जुटी हुई हैं।

राखियों के साथ-साथ मिठाई की दुकानों पर भी विशेष रौनक
राखियों के साथ-साथ मिठाई की दुकानों पर भी विशेष रौनक है। त्योहार को देखते हुए मिठाई और उपहार की दुकानें रंग-बिरंगी मिठाइयों और आकर्षक उपहारों से सजी हुई हैं। इन दुकानों पर ग्राहकों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिल रही है। लोग अपने भाइयों और बहनों के लिए मिठाई और उपहार खरीदने में व्यस्त हैं। इसके अलावा, कपड़ों की दुकानों पर भी रेडीमेड कपड़ों की भारी बिक्री हो रही है, जिससे बाजारों में और अधिक चहल-पहल है।

चांदी की राखियों का क्रेज बढ़ा 
इस बार सामान्य राखियों के साथ-साथ चांदी की राखियों की भी भारी मांग देखी जा रही है। सराफा की दुकानों पर बहनों की भीड़ चांदी की राखियों की खरीदारी करती नजर आ रही है। एक स्थानीय सराफा व्यवसायी ने 'उत्तर-प्रदेश टाइम्स' से बात करते हुए बताया कि इस रक्षाबंधन के लिए अलग-अलग बजट में चांदी की राखियां मंगवाई गई हैं, जो ग्राहकों की पसंद और उनकी क्षमता के अनुसार खरीदी जा रही हैं। चांदी की राखियों का चलन इस साल विशेष रूप से बढ़ा हुआ है, जो त्योहार को और भी खास बना रहा है।

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 43 मिनट से शाम 4 बजकर 20 मिनट तक रहेगा। इस समयावधि में बहनों के पास अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए कुल 2 घंटे 37 मिनट का सबसे शुभ समय होगा। इसके अलावा, शाम के प्रदोष काल में भी राखी बांधी जा सकती है। हालांकि, सुबह 5 बजकर 53 मिनट से दोपहर 1 बजकर 32 मिनट तक भद्राकाल रहेगा, जिसके दौरान राखी बांधने से बचना चाहिए। बहनों को सलाह दी जाती है कि वे भद्राकाल समाप्त होने के बाद ही अपने भाइयों को राखी बांधें।

गोरखपुर में रक्षाबंधन की तैयारियां जोरों पर है, और बाजारों में इस त्योहारी माहौल को देखकर लोगों में उत्साह की लहर है। इस साल का रक्षाबंधन हर परिवार के लिए खुशियों और प्रेम से भरा रहेगा। 

Also Read

एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन कार्यक्रम में होंगे शामिल  

23 Nov 2024 03:24 PM

गोरखपुर सीएम योगी देंगे 'प्राध्यापक यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार' : एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन कार्यक्रम में होंगे शामिल  

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर वह दीपेश नायर को 'प्राध्यापक यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार' प्रदान करेंगे। और पढ़ें