रक्षाबंधन की धूम : गोरखपुर से बहनें दुनिया भर में भेज रहीं राखियां, प्रधान डाकघर में हर दिन तेजी से किया जा रहा कार्य

गोरखपुर से बहनें दुनिया भर में भेज रहीं राखियां, प्रधान डाकघर में हर दिन तेजी से किया जा रहा कार्य
UPT | रक्षाबंधन

Aug 17, 2024 16:08

गोरखपुर में रक्षाबंधन को लेकर बहनों में खासा उत्साह है। वह यूएसए, यूके, थाईलैंड, यूएई, ऑस्ट्रेलिया समेत दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में बसे भाइयों को डाक के माध्यम से राखियां भेज रही हैं।

Aug 17, 2024 16:08

Gorakhpur News : गोरखपुर से खबर है कि इस साल रक्षाबंधन का पावन पर्व 19 अगस्त, सोमवार को मनाया जाएगा। सावन मास की पूर्णिमा के दिन आने वाले इस त्योहार को लेकर बहनों में खासा उत्साह है। खासकर, जो बहनें अपने भाइयों से दूर हैं, वे राखी भेजकर अपने प्रेम का इज़हार कर रही हैं। नौकरी, शिक्षा, या अन्य कारणों से विदेशों में रहने वाले भाइयों के लिए बहनें डाक विभाग के माध्यम से राखी भेज रही हैं। यूएसए, यूके, थाईलैंड, यूएई, ऑस्ट्रेलिया समेत दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में बसे भारतीय भाइयों तक उनकी बहनों का प्यार पहुंचाया जा रहा है।

डाकघर से प्रतिदिन बड़ी संख्या में राखियां बुक की जा रहीं 
प्रधान डाकघर में हर दिन विभिन्न देशों और भारत के विभिन्न हिस्सों में राखियां भेजने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। बहनें अपने भाइयों की कलाई पर बांधने के लिए इस प्यार भरे धागे को भेजकर रक्षाबंधन के इस अनमोल बंधन को बनाए रख रही हैं। डाक विभाग ने इस बात का विशेष ध्यान रखा है कि राखियां समय से गंतव्य तक पहुंच जाएं, ताकि भाई-बहन के इस त्योहार का महत्व बना रहे।

यूएसए, थाईलैंड, यूके, यूएई, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर के लिए हो रहीं अधिक बुक 
सीनियर पोस्टमास्टर पूजा प्रीतम ने जानकारी दी कि प्रधान डाकघर से प्रतिदिन बड़ी संख्या में राखियां बुक की जा रही हैं, खासकर यूएसए, थाईलैंड, यूके, यूएई, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर के लिए। राखियों को समय पर पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने पूरी तैयारी की है और इसी कारण रविवार को भी डाकघर खुला रहेगा। यह पर्व न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में बसे भारतीयों के दिलों में खास जगह रखता है। राखियों के साथ बहनों के आशीर्वाद और शुभकामनाएं भी उन तक पहुंचाई जा रही हैं, जो इस रिश्ते को और भी मजबूत बनाती हैं। गोरखपुर के डाकघर में इस समय सबसे अधिक मांग विदेशों में भेजी जाने वाली राखियों की है, और डाक विभाग यह सुनिश्चित कर रहा है कि हर बहन की राखी उसके भाई की कलाई तक सही समय पर पहुंच सके। 

Also Read

शादी नहीं करने से नाराज था प्रेमी, पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार

19 Sep 2024 05:28 PM

गोरखपुर सनकी आशिक ने प्रेमिका की कार से रौंदकर की हत्या : शादी नहीं करने से नाराज था प्रेमी, पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार

गोरखपुर से बड़ी घटना सामने आई है, जहां गीड़ा पुलिस ने एक सनकी आशिक को गिरफ्तार किया है। उसने अपनी प्रेमिका की कार से रौंदकर हत्या कर दी... और पढ़ें