Gorakhpur News : गोरखपुर में बेटों की करतूत, मां को पानी में डुबाया फिर रेलवे ट्रैक पर लिटाया, हत्या की कोशिश

गोरखपुर में बेटों की करतूत, मां को पानी में डुबाया फिर रेलवे ट्रैक पर लिटाया, हत्या की कोशिश
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jul 05, 2024 15:35

जमीन के विवाद में बेटों ने मां को पहले पानी में डूबाकर मारना चाहा। लेकिन जब वह चिल्लाने लगी तो उसे रेलवे ट्रैक पर लिटा दिया। लेकिन सिग्नल नहीं मिलने पर मिलने पर…

Jul 05, 2024 15:35

Gorakhpur News : जनपद गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र के रामनगर करजहां में गुरुवार रात को दो बेटों ने अपनी मां के हत्या का प्रयास किया। लेकिन संयोगवश दोनों अपनी साजिश में नाकाम रहे। आरोप है कि जमीन के विवाद में बेटों ने मां को पहले पानी में डूबाकर मारना चाहा। लेकिन जब वह चिल्लाने लगी तो उसे रेलवे ट्रैक पर लिटा दिया। लेकिन सिग्नल नहीं मिलने पर रेल चालक ने महिला की जान बचा ली। घटना की सूचना पर पुलिस ने एक बेटे को पकड़ लिया है। दूसरे की तलाश कर रही है। 
 
क्या है पूरा मामला
रामनगर करजहां गांव की शांति देवी (75) पत्नी स्व, परशुराम निषाद के तीन बेटे रामाज्ञा, महेश उर्फ मनीष चंद और जगलाल हैं। जमीन को लेकर रामाज्ञा से महेश उर्फ मनीष और जगलाल के बीच विवाद चल रहा है। मां रामाज्ञा के पक्ष में रहती है। बताया जाता है कि गुरुवार की रात करीब आठ बजे महेश, जगलाल और दयाराम ने उसे जान से मारने की कोशिश की। पहले मां को टब में पानी भरकर डुबोया। शोर मचाने पर मुंह बंद कर दिया, जिससे वह अचेत हो खोराबार थाना क्षेत्र के रामनगर कड़जहां में अंधेरे में उसे रेलवे ट्रैक पर ले जाकर ट्रैक पर लिटा दिया। उस समय गोरखपुर से देवरिया की ओर ट्रेन जा रही थी। लेकिन सिग्नल नहीं होने की वजह से चालक ने ट्रेन रोक दी। वह ट्रैक पर देखने लगा। तभी चालक की नजर महिला पर पड़ी। उसने तत्काल इसकी सूचना गेटमैन और कुसम्हीं रेलवे स्टेशन मास्टर को दी। गेटमैन की मदद से महिला को ट्रैक से हटा दिया। महिला के सिर और आंखों में गंभीर चोट लगी है।

महिला के बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया
 सूचना पाकर पहुंची पुलिस उसे 'पीएचसी खोराबार ले गई। वहां उसका प्राथमिक उपचार करके एम्स रेफर कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उसके बेटे को हिरासत में ले लिया। इस घटना की सर्वत्र निंदा की जा रही है। लोगों का कहना है कि इसी तरह के कलियुगी बेटों के कारण कलियुग बदनाम है।

Also Read

ठेले पर बिक रही आइसक्रीम और कुल्फी की हुई जांच, सैंपल लैब

6 Oct 2024 11:30 AM

गोरखपुर गोरखपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई : ठेले पर बिक रही आइसक्रीम और कुल्फी की हुई जांच, सैंपल लैब

गोरखपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने व्यापक अभियान चलाया है। सड़क किनारे ठेलों पर बिक रही कुल्फी और आइसक्रीम के नमूने एकत्र कर विस्तृत जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। और पढ़ें