Gorakhpur News : SSP ने निर्माणाधीन थाना रामगढ़ ताल का किया औचक निरीक्षण, जानें क्या दिए निर्देश

SSP ने निर्माणाधीन थाना रामगढ़ ताल का किया औचक निरीक्षण, जानें क्या दिए निर्देश
UPT | निर्माणाधीन थाना रामगढ़ ताल का निरीक्षण करते एसएसपी।

Jul 20, 2024 11:01

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने थाना रामगढ़ ताल के निर्माणाधीन भवन व आवासीय परिसरों का आकस्मिक निरीक्षण किया। भवन निर्माण में प्रयुक्त हो रही निर्माण सामाग्री ईंट, कंक्रीट, सीमेंट...

Jul 20, 2024 11:01

Gorakhpur News : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने थाना रामगढ़ ताल के निर्माणाधीन भवन व आवासीय परिसरों का आकस्मिक निरीक्षण किया। भवन निर्माण में प्रयुक्त हो रही निर्माण सामाग्री ईंट, कंक्रीट, सीमेंट, सरिया व अन्य उपलब्ध सामानों के गुणवत्ता की बारीकी से जांच की। भवनों में लगे दरवाजे, टाइल्स व दीवारों के प्लास्टर आदि की भी गुणवत्ता जांचकर निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। 

एसएसपी ने जांची गुणवत्ता
एसएसपी ने सीमेंट, सरिया, टाइल्स, पेन्ट, ग्लास, इलेक्ट्रिक आदि सामानों की गुणवत्ता मानक के अनुरुप रखने के लिए निर्देशित किया। साथ ही जांच अधिकारी को भवन निर्माण में पड़ने वाले बीम व कालम में कंक्रीट, बालू, सीमेंट, सरिया आदि निर्धारित मात्रा में प्रयुक्त कराने के लिए बताया। भवन निर्माण के निरीक्षण के लिए नामित अधिकारी को निरंतर निरीक्षण के लिए निर्देश दिए गए। 

ये भी रहे मौजूद
इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार विश्नोई, रामगढ़ ताल थाना प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल मिथिलेश बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल श्याम नारायण शुक्ला, कांस्टेबल अतुल रजत, कांस्टेबल संदीप कुशवाह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Also Read

घाघरा नदी एक बार फिर उफान पर, दर्जनों गांव प्रभावित, तहसीलदार ने किया निरीक्षण

19 Sep 2024 12:22 PM

गोरखपुर गोरखपुर में बाढ़ का कहर : घाघरा नदी एक बार फिर उफान पर, दर्जनों गांव प्रभावित, तहसीलदार ने किया निरीक्षण

गोरखपुर के खजनी तहसील में घाघरा नदी एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखा रही है। पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिसके परिणामस्वरूप बेलघाट क्षेत्र के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। और पढ़ें