Gorakhpur News : महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में हुआ 'छात्र-पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम' का उद्घाटन

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में हुआ 'छात्र-पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम' का उद्घाटन
UPT | छात्र-पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम

Jan 02, 2025 22:30

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में गुरुवार को ‘छात्र-पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम’ का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।

Jan 02, 2025 22:30

Gorakhpur News : महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में गुरुवार को ‘छात्र-पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम’ का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली से अवगत कराना और उनके बीच पुलिस के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना है। समारोह की अध्यक्षता महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुरिंदर सिंह ने की, जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज गौरव त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि भारत सरकार के पूर्व औषधि महानियंत्रक डॉ. जीएन सिंह और चिलुआताल के थाना प्रभारी अतुल श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

छात्रों को पुलिस के प्रति भ्रांतियों से बचने की दी सलाह
समारोह के दौरान कुलपति डॉ. सुरिंदर सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम से छात्रों को पुलिस विभाग के कार्यों को समझने और उनके कार्यों के प्रति सही दृष्टिकोण विकसित करने का एक अच्छा अवसर मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को सामाजिक दायित्वों का बोध भी करा रहा है, जिससे वे समाज को नई दिशा देने में मददगार साबित होंगे। मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी ने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि पुलिस विभाग हमेशा उनके साथ है और छात्रों को पुलिस के प्रति कोई भ्रांति नहीं रखनी चाहिए। पुलिस विभाग छात्रों के लिए हमेशा सहयोगी साबित होगा और उनकी मदद करेगा।



साइबर क्राइम से निपटने के लिए सजग प्रहरी बनने की दी प्रेरणा
विशिष्ट अतिथि डॉ. जीएन सिंह ने युवाओं के समाज में योगदान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम समाज में तेजी से फैल रहा है और युवा वर्ग को सजग प्रहरी की तरह समाज के प्रति समर्पित रहकर इन अपराधों से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। कार्यक्रम की रूपरेखा और उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. अखिलेश दुबे ने कहा कि इस कार्यक्रम से विद्यार्थी पुलिस की कार्यवाही के बारे में सीखेंगे और यह उन्हें संवेगात्मिक विकास में मदद करेगा। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी साध्वीनन्दन पाण्डेय ने किया।

Also Read

गोरखपुर की महिलाएं आर्थिक सशक्तिकरण की राह पर, 2025 तक 20,000 सदस्य बनाने का लक्ष्य

6 Jan 2025 09:15 PM

गोरखपुर मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी से पशुपालन में नई क्रांति : गोरखपुर की महिलाएं आर्थिक सशक्तिकरण की राह पर, 2025 तक 20,000 सदस्य बनाने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अनूठी पहल की गई है। और पढ़ें