गोरखपुर जेल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम : 30 कुख्यात कैदियों की सूची तैयार, मुलाकातियों पर रहेगी विशेष नजर

30 कुख्यात कैदियों की सूची तैयार, मुलाकातियों पर रहेगी विशेष नजर
UPT | गोरखपुर जेल

Nov 20, 2024 13:39

गोरखपुर जेल प्रशासन ने निगरानी बढ़ाने के लिए 30 कुख्यात अपराधियों की पहचान की है। यह कदम हाल ही में जेल के अंदर दो बदमाशों के बीच हुए विवाद के बाद उठाया गया है, जिसके चलते कैदियों की गतिविधियों और उनसे मिलने आने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

Nov 20, 2024 13:39

Short Highlights
  • जेल में मुलाकात के लिए अलग रजिस्टर बनेगा
  • मिलने वाले का नाम और पता दर्ज होगा
Gorakhpur News : गोरखपुर जेल प्रशासन ने 30 कुख्यात बंदियों की सूची बनाई है। इनकी निगरानी करने के साथ ही मुलाकात पर विशेष नजर रखी जाएगी। मिलने आने वाले स्वजन व करीबियों का नाम, पता अलग रजिस्टर में नोट करने के साथ ही इसकी सूचना पुलिस के अधिकारियों व एलएआईयू (स्थानीय अभिसूचना इकाई) को दी जाएगी।
 
पिछले महीने जिला कारागार में बंद गैंगस्टर सूरज सिंह का हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी से झगड़ा हो गया था। मारपीट होने पर जेल प्रशासन ने दोनों गिरोहों के छह अपराधियों को महराजगंज, देवरिया, मऊ, आजमगढ़ और संतकबीर नगर जेल में स्थानांतरित कर दिया था। इस घटना के बाद जिला कारागार में बंद 30 ऐसे कैदियों को चिह्नित किया गया जो गिरोह बनाकर अपराध करते हैं और उनका गिरोह इस समय सक्रिय है। जेल में रहते हुए ये लोग बाहर कोई अपराध न कर दें, इसके लिए सूची तैयार कर इनसे मिलने आने वालों पर नजर रखने की व्यवस्था की गई है। इस सूची में शामिल 30 अपराधियों में जिले के टॉप 10 के अलावा माफिया सूची में शामिल अपराधियों के नाम भी शामिल हैं।


सप्ताह में तीन दिन होगी मुलाकात 
कुख्यात बदमाशों की सूची में शामिल बंदियों की मुलाकात सप्ताह में केवल तीन दिन होगी। मिलने आए लोगों को इसकी सूचना पहले देनी होगी। जेल प्रशासन द्वारा बनाए गए रजिस्टर में नाम, पता व मोबाइल नंबर दर्ज होगा। मुलाकात के समय जेल में एलआइयू की टीम भी मौजूद रहेगी। 

ये भी पढ़ें : गोरखपुर में धोखाधड़ी का बड़ा मामला : स्वयं सहायता समूह का करोड़ों रुपया लेकर फरार हुई थी महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

क्या कहते हैं जेल अधीक्षक 
गोरखपुर जिला कारागार के जेल अधीक्षक दिलीप पांडेय ने बताया कि जेल में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उच्चाधिकारियों के निर्देश में जिला कारागार में निरुद्ध 30 कुख्यात बंदियों को चिह्नित किया गया है। इनकी हर गतिविधि पर विशेष नजर रखी जा रही है।

ये भी पढ़ें : Gorakhpur News : नागालैंड की छात्रा से डिजिटल अरेस्ट के नाम पर जालसाजी, केरल जाएगी पुलिस... 

Also Read

मुख्य अतिथि का छात्रों को संदेश- मानवता की सेवा ही चिकित्सा सेवा का मुख्य उद्देश्य

20 Nov 2024 04:39 PM

गोरखपुर महायोगी गोरखनाथ विवि में दीक्षारंभ समारोह : मुख्य अतिथि का छात्रों को संदेश- मानवता की सेवा ही चिकित्सा सेवा का मुख्य उद्देश्य

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम गोरखपुर के पूर्व कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी ने कहा कि मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है और चिकित्सा सेवा का मूल उद्देश्य ही मानवता की सेवा है। एक चिकित्सक को सदैव अपने सेवा धर्म को याद रखना चाहिए।  और पढ़ें