Gorakhpur News : गोरखपुर में रेलवे पटरी पर मिला अज्ञात युवक का कटा हुआ शव, जांच जारी

गोरखपुर में रेलवे पटरी पर मिला अज्ञात युवक का कटा हुआ शव, जांच जारी
UPT | रेलवे पटरी पर मिला अज्ञात युवक का शव

Jul 14, 2024 14:57

खबर गोरखपुर से है, जहां चिलूवाताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत जगतबेला स्टेशन के पोल सख्या 515/12 पर युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। जगत बेला स्टेशन के आउटर पर ट्रेन ड्राइवर को सर कटी हुई लाश दिखाई दी...

Jul 14, 2024 14:57

Gorakhpur News : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। चिलूवाताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगतबेला रेलवे स्टेशन के निकट एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है। यह घटना मजनू चौकी के अधिकार क्षेत्र में स्थित जगतबेला स्टेशन के पोल संख्या 515/12 के पास हुई।

आउटर सिग्नल के पास चालक की नजर पड़ी
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जगतबेला स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास एक ट्रेन चालक की नजर अचानक एक कटे हुए शव पर पड़ी। चालक ने तत्काल इसकी सूचना आउटर गेट पर तैनात गेटमैन को दी, जिसने बिना देर किए स्टेशन मास्टर को अवगत कराया।

सूचना मिलते ही मजनू चौकी प्रभारी अमित चौधरी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। हालांकि, यह मामला जगतबेला स्टेशन के आउटर परिसर का होने के कारण जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) के अधिकार क्षेत्र में आता है। इसलिए जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शव को रेल पटरी के किनारे रखा
प्राथमिक जांच से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक संभवतः किसी ट्रेन से यात्रा कर रहा था। ऐसा प्रतीत होता है कि जब ट्रेन की गति कुछ धीमी हुई, तो वह उतरने का प्रयास कर रहा था और इस दौरान दुर्भाग्यवश ट्रेन के पहियों के नीचे आ गया। हालांकि, यह भी संभावना है कि किसी ने जानबूझकर युवक की हत्या करके उसके शव को रेल पटरी के किनारे रख दिया हो।

मामले की गहनता से जांच की जा रही
जीआरपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "हम इस मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि युवक की मृत्यु ट्रेन दुर्घटना के कारण हुई है या यह किसी अपराध का परिणाम है।"

Also Read

गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई, रजिस्ट्रेशन जरूरी

12 Sep 2024 06:40 PM

गोरखपुर यूपी में अब दूध मिलावटखोरों की खैर नहीं : गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई, रजिस्ट्रेशन जरूरी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दूध और दूध उत्पादों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब राज्य के दूधियों को आईकॉर्ड रखना अनिवार्य होगा, जिसकी शुरुआत गोरखपुर से हुई है। और पढ़ें