यूपी के गोरखपुर के कैंट इलाके के बेतियाहाता में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां रिटायर डीआईजी के घर से उनकी पर्शियन बिल्ली चोरी हो गई। इस चोरी के बाद से परिवार...
यूपी में एक मामला ऐसा भी : बिल्ली चोरी हुई तो रिटायर DIG ने दो दिन तक नहीं खाया खाना, वापस मिलने पर बांटी मिठाई
Sep 01, 2024 12:20
Sep 01, 2024 12:20
सीसीटीवी देखने के बाद खुला राज
चोरी की इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई और मामले की जांच शुरू की गई। घर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद पुलिस ने पाया कि चोरी की कड़ी घर की नौकरानी तक पहुंच रही है। इस जांच में पुलिस की महिला एसआई चंदा कुमारी की अगुवाई में एक विशेष टीम ने कार्यवाही की। चंद घंटों की मेहनत के बाद ही पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया। सीसीटीवी फुटेज की जांच में नौकरानी की संदिग्ध गतिविधियों की पुष्टि हुई। उसने दो दिन तक पुलिस को गुमराह किया और चोरी के बारे में कोई जानकारी देने से इंकार किया।
बिल्ली की खूबसूरती देख नोकरानी की बदली नियत
पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद नौकरानी ने स्वीकार किया कि उसने पर्शियन बिल्ली की खूबसूरती से प्रभावित होकर यह चोरी की थी। उसने अपनी बहन के माध्यम से बिल्ली चोरी करवाई थी, ताकि उसकी पहचान न हो सके और वह बिल्ली को बेचने की योजना बना रही थी। पुलिस ने बिल्ली को नौकरानी के घर से बरामद किया और कैंट थाना प्रभारी ने इसे रिटायर डीआईजी के परिवार के सदस्य रत्नेश शाही को सौंप दिया। परिवार ने पुलिस की तत्परता और प्रभावी कार्रवाई के लिए आभार जताया है। हालांकि नौकरानी के खिलाफ कोई कानूनी मामला दर्ज नहीं कराया गया।
Also Read
23 Nov 2024 12:39 AM
गोरखपुर के पिपराइच थाने पर तैनात महिला दारोगा ट्रेनिंग के दौरान ही घूसखोरी करने लगी। शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम के महिला दारोगा... और पढ़ें