बदलता उत्तर प्रदेश : इस शहर में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, खिलाडियों को मिलेगी बेहतर सुविधा

इस शहर में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, खिलाडियों को मिलेगी बेहतर सुविधा
UPT | Gorakhpur International Cricket Stadium

Jan 10, 2025 13:13

गोरखपुर के राप्तीनगर में इस इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण पर कार्य होने जा रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए 33 एकड़ भूमि का अनुमान लगाया जा रहा है...

Jan 10, 2025 13:13

Gorakhpur News : उत्तर प्रदेश को एक नया क्रिकेट स्टेडियम मिलने जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में एक नया स्टेडियम बनाने का ऐलान किया है। सीएम योगी ने हाल ही में गोरखपुर के पहले मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन के दौरान स्टेडियम की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने सभी खेलों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

33 एकड़ भूमि पर होगा स्टेडियम का निर्माण
गोरखपुर के राप्तीनगर एरिया में 33 एकड़ जमीन पर क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण पर कार्य होने जा रहा है। स्टेडियम के निर्माण के लिए 33 एकड़ भूमि का अनुमान लगाया जा रहा है। नए स्टेडियम के निर्माण से सरकार का लक्ष्य एथलीटों के लिए अधिक से अधिक खेल के अवसर पैदा करना है। ग्रामीण स्तर पर खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण खेल लीग आयोजित करने की योजना पर भी कार्य किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, भाटीनगर में बने मिनी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स को गोरखपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (GDA) ने बनाया है। यह स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स गोरखपुर और उसके आस-पास के जिलों में रहने वाले खिलाड़ियों के प्रैक्टिस के लिए एक और प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने वाला है।

यूपी में बढ़ेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का दायरा
गोरखपुर में इस स्टेडियम की घोषणा के साथ ही यह यूपी में बनने वाला चौथा क्रिकेट स्टेडियम होगा। इससे पहले दो क्रिकेट स्टेडियम बने हुए हैं। कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम सबसे पुराना है। यहां हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला गया। वहीं, लखनऊ में बने अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं।

2025 के अंत तक होगा तैयार
इन दोनों स्टेडियम के अलावा, वाराणसी में एक और क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य किया जा रहा है। उम्मीद है कि साल 2025 के अंत में स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा। इस स्टेडियम की क्षमता 30,000 है, लेकिन इसकी क्षमता 40,000 तक हो सकती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भविष्य में नए बन रहे स्टेडियम पर कब मैच आयोजित किए जाएंगे।

Also Read

यूपी के मंत्री ने किया महोत्सव का शुभारंभ, कहा- हर कला को मंच देने की कोशिश

10 Jan 2025 04:23 PM

गोरखपुर Gorakhpur News : यूपी के मंत्री ने किया महोत्सव का शुभारंभ, कहा- हर कला को मंच देने की कोशिश

उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दीप प्रज्ज्वल्लित कर गोरखपुर महोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यहां के जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में गोरखपुर महोत्सव निरन्तर चल रहा है। इससे... और पढ़ें