डीआईजी कलानिधि ने झांसी के थाना रक्सा में औचक छापा मारा। वहां फरियादियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए।
डीआईजी कलानिधि नैथानी का औचक निरीक्षण : समस्याओं का तत्काल समाधान और अपराधों की समीक्षा
Jun 08, 2024 16:38
Jun 08, 2024 16:38
अपराधों की समीक्षा और थाने का निरीक्षण
DIG नैथानी ने थाना परिसर की साफ-सफाई, कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, साइबर सेल, मालखाना, पत्रावलियां और रजिस्टरों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने थाना स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए अपराधों की समीक्षा की और लंबित विवेचनाओं को गुण दोष के आधार पर यथाशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने लम्बित सम्मनों/वारंटों का तामीला अधिक से अधिक कराने और थाने पर लावारिस खड़े वाहनों और माल मुकदमाती का समय से निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।
महिला हेल्प डेस्क और निर्माणाधीन कार्यों का अवलोकन
महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टरों की समीक्षा करते हुए उन्होंने महिला संबंधी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला संबंधी अपराधों में थाना प्रभारी को समय-समय पर फीडबैक लेने के भी निर्देश दिए। डीआईजी नैथानी ने थाना परिसर में निर्माणाधीन विवेचना कक्ष और हॉस्टल का अवलोकन किया और कार्यदायी संस्था से समन्वय स्थापित कर अति शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
शांति समिति की बैठक के निर्देश
आगामी त्योहारों के मद्देनजर, डीआईजी नैथानी ने थाना क्षेत्र के धर्मगुरुओं और सम्भ्रान्त लोगों के साथ शांति समिति और पीस कमेटी की बैठक समय से करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी त्योहारों में किसी भी नई परंपरा की अनुमति नहीं होगी और परंपरागत तरीके से ही त्योहारों को सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा।
Also Read
22 Nov 2024 08:48 AM
झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र के बंगरा कस्वा में शुक्रवार सुबह 6:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। और पढ़ें