ताज एक्सप्रेस में मंगलवार को सफर करने वाले लोगों के लिए परेशानी वाली खबर आई है। 4 जून को इस ट्रेन का संचालन रद्द किया गया है। वजह सोमवार को ट्रेन के तीन कोच में आग का लगना बताया जा रहा है।
Canceled Train : ताज एक्सप्रेस में भीषण आग, तीन कोच जलकर खाक, यात्री सुरक्षित
Jun 04, 2024 05:26
Jun 04, 2024 05:26
आग लगने की घटना और यात्रियों की सुरक्षा
ट्रेन संख्या 12280 ताज एक्सप्रेस सोमवार को दोपहर 3:28 बजे साढ़े आठ घंटे की देरी से झांसी के लिए रवाना हुई थी। शाम 4:09 बजे ट्रेन ओखला स्टेशन से गुजर रही थी, तभी डी-3 कोच में अचानक आग लग गई। आग लगते ही ट्रेन में अफरा तफरी मच गई और यात्रियों ने तुरंत चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी। 10 मिनट के अंदर आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और डी-2 और डी-4 कोच भी इसकी चपेट में आ गए। रेलवे कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की 8 गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ। आग लगने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से दूसरे कोच में स्थानांतरित कर दिया गया।
रेलवे द्वारा की गई कार्रवाई और यात्रियों के लिए जानकारी
आग बुझाने के बाद ट्रेन के जले हुए तीनों कोच को अलग कर दिया गया। हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से नए कोच लगाकर ट्रेन में लगाए गए। सोमवार शाम 7:44 बजे ट्रेन को झांसी के लिए रवाना कर दिया गया। ट्रेन में आग लगने की घटना के बाद रेलवे ने मंगलवार को ताज एक्सप्रेस का संचालन रद्द कर दिया है। यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं और सभी स्टेशनों पर हेल्प डेस्क बनाई गई हैं। यात्री झांसी रेलवे स्टेशन (0510-2440787, 0510-2440790), दतिया स्टेशन (9752448940), डबरा स्टेशन (9752417783), ग्वालियर स्टेशन (0751-2432797, 0751-2432849) और मुरैना स्टेशन (9752448942) पर संपर्क कर सकते हैं। रेलवे ने मंगलवार 4 जून को ताज एक्सप्रेस का संचालन रद्द कर दिया है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा करने से पहले रेलवे की वेबसाइट या स्टेशन पर संपर्क कर लें।
Also Read
22 Nov 2024 08:48 AM
झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र के बंगरा कस्वा में शुक्रवार सुबह 6:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। और पढ़ें