Jhansi News: झांसी में बेतवा नदी उफान पर है। माताटीला बांध के गेट खोल दिए गए हैं और लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।
Jhansi News : बेतवा नदी उफान पर, माताटीला बांध के गेट खोले, निचले इलाकों में अलर्ट
Aug 05, 2024 09:25
Aug 05, 2024 09:25
बेतवा का जलस्तर बढ़ गया है
विदिशा समेत मध्य प्रदेश में बेतवा के कैचमेंट इलाकों में पिछले करीब 48 घंटों से लगातार बारिश होने से बेतवा का जलस्तर बढ़ गया है। माताटीला बांध का जलस्तर 306.96 मीटर बनाए रखने के लिए बांध के गेटों को खोलना पड़ा।
अलर्ट जारी किया गया है
पानी के बहाव में तेजी को देखते हुए निचले इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक सुकुवां-ढुकुवां बांध से भी पानी का बहाव जारी रहेगा।
बांध को 306 मीटर तक भरा जाएगा: अगस्त में माताटीला बांध को 306.81 मीटर तक भरा जाएगा।
सुकुवां-ढुकुवां से फिर शुरू हुआ बहाव: माताटीला बांध से पानी छोड़ने पर सुकुवां-ढुकुवां बांध के ऊपर से भी बहाव आरंभ हो गया।
Also Read
23 Nov 2024 08:02 AM
झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए भीषण अग्निकांड की जांच रिपोर्ट आज जारी होगी। 10 नवजातों की मौत के बाद देशभर में इस घटना ने हड़कंप मचा दिया था। जानिए रिपोर्ट में क्या है। और पढ़ें