Jhansi News : बेतवा नदी उफान पर, माताटीला बांध के गेट खोले, निचले इलाकों में अलर्ट

बेतवा नदी उफान पर, माताटीला बांध के गेट खोले, निचले इलाकों में अलर्ट
सोशल मीडिया | लगातार बारिश से बढ़ा जलस्तर, लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा गया

Aug 05, 2024 09:25

Jhansi News: झांसी में बेतवा नदी उफान पर है। माताटीला बांध के गेट खोल दिए गए हैं और लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

Aug 05, 2024 09:25

Jhansi News: झांसी में बेतवा नदी लगातार हो रही बारिश के कारण उफान पर है। रविवार को माताटीला बांध के 20 गेट खोल दिए गए और बड़ी मात्रा में पानी छोड़ा गया। देर रात तक बहाव में तेजी आने की उम्मीद है और लगभग 2.74 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

बेतवा का जलस्तर बढ़ गया है
विदिशा समेत मध्य प्रदेश में बेतवा के कैचमेंट इलाकों में पिछले करीब 48 घंटों से लगातार बारिश होने से बेतवा का जलस्तर बढ़ गया है। माताटीला बांध का जलस्तर 306.96 मीटर बनाए रखने के लिए बांध के गेटों को खोलना पड़ा।

अलर्ट जारी किया गया है
पानी के बहाव में तेजी को देखते हुए निचले इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक सुकुवां-ढुकुवां बांध से भी पानी का बहाव जारी रहेगा।

बांध को 306 मीटर तक भरा जाएगा: अगस्त में माताटीला बांध को 306.81 मीटर तक भरा जाएगा।
सुकुवां-ढुकुवां से फिर शुरू हुआ बहाव: माताटीला बांध से पानी छोड़ने पर सुकुवां-ढुकुवां बांध के ऊपर से भी बहाव आरंभ हो गया।
 

Also Read

पदक विजेताओं की अंतिम सूची जारी, छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह

19 Sep 2024 01:02 PM

झांसी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय 29वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों में जुटा : पदक विजेताओं की अंतिम सूची जारी, छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह

झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने 29वें दीक्षांत समारोह के लिए पदक विजेताओं की सूची जारी कर दी है। निमरा खान को कुलाधिपति स्वर्ण पदक सहित तीन पदक मिलेंगे। छात्राओं ने कुल पदकों में से अधिकांश हासिल किए हैं। और पढ़ें