बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह के लिए श्रेष्ठता निर्धारण समिति की बैठक हुई, 10 दिन में जारी होगी अंतिम सूची।
बीयू दीक्षांत समारोह : टॉपर्स की सूची जारी करने की तैयारी तेज, पारदर्शिता पर जोर
Sep 06, 2024 02:18
Sep 06, 2024 02:18
गोल्ड मेडलिस्ट की सूची तैयार करने का काम सबसे महत्वपूर्ण
दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को सम्मानित किया जाता है। इसलिए, गोल्ड मेडलिस्ट की सूची को पूरी पारदर्शिता और शुचिता के साथ तैयार करना बेहद जरूरी है। इसी उद्देश्य से बुधवार को विश्वविद्यालय में श्रेष्ठता निर्धारण समिति की बैठक आयोजित की गई।
10 दिन में जारी होगी अंतिम सूची
परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर ने बताया कि समिति ने निर्णय लिया है कि 10 दिन के अंदर गोल्ड मेडलिस्ट की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। इससे पहले, एक वैकल्पिक सूची जारी की जाएगी जिसमें सभी से आपत्तियां मांगी जाएंगी। आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी।
बैठक में मौजूद रहे
बैठक में प्रो. अर्चना वर्मा, प्रो. आलोक कुमार, प्रो. सौरभ श्रीवास्तव, प्रो. बीके सिंह, प्रो. दीपक तोमर आदि मौजूद रहे।
Also Read
15 Sep 2024 05:19 PM
शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र में गणेश प्रतिमा विसर्जन के बाद एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। और पढ़ें