झांसी में बाढ़ का खतरा : उफान पर बेतवा नदी, बांधों से बड़ी मात्रा में छोड़ा गया पानी, हजारों लोगों की जिंदगी खतरे में

उफान पर बेतवा नदी, बांधों से बड़ी मात्रा में छोड़ा गया पानी, हजारों लोगों की जिंदगी खतरे में
UPT | बेतवा नदी में बाढ़ का खतरा

Jul 30, 2024 01:18

झांसी में बेतवा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण नदी उफान पर है और हजारों लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ गई है। प्रशासन ने बाढ़ से निपटने के लिए सभी संसाधन जुटा लिए हैं।

Jul 30, 2024 01:18

Jhansi News : मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण बेतवा नदी उफान पर है। इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने निचले इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है। रविवार शाम को माताटीला बांध के 20 गेट खोले गए और राजघाट बांध से भी बड़ी मात्रा में पानी छोड़ा गया।

विदिशा समेत मध्य प्रदेश के बेतवा नदी के बहाव क्षेत्र में पिछले 48 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। जिसके कारण बेतवा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। माताटीला बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए रविवार शाम को बांध के 20 गेट दो फीट की ऊंचाई तक खोले गए। इसके अलावा, राजघाट बांध से 84720 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

माताटीला बांध के अधिशासी अभियंता पंकज सिंह के अनुसार, देर रात तक बहाव में और तेजी आने की उम्मीद है। बेतवा नदी में तेज बहाव की संभावना को देखते हुए निचले इलाकों में प्रशासन द्वारा निगरानी बढ़ा दी गई है।

देर रात सुकुवां-ढुकुवां से शुरू हुआ बहाव
माताटीला बांध से पानी छोड़े जाने के बाद देर रात सुकुवां-ढुकुवां बांध के ऊपर से भी पानी का बहाव शुरू हो गया। यह इस सीजन में पहली बार है जब यहां से पानी का बहाव शुरू हुआ है। सिंचाई अभियंताओं के अनुसार, यहां से 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा।

Also Read

झांसी में बसेगी एजुकेशन सिटी, बीडा ने शुरू की कवायद

22 Dec 2024 06:29 AM

झांसी Jhansi News : झांसी में बसेगी एजुकेशन सिटी, बीडा ने शुरू की कवायद

झांसी में बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए एजुकेशन सिटी बसाने की योजना शुरू की है। बीडा प्रशासन ने इस परियोजना की शुरुआत ईओआई (अभिरुचि का आमंत्रण) प्रक्रिया के माध्यम से की है। इसमें दिलचस्पी रखने वाली कंपनियां 28 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकती ह... और पढ़ें