झांसी में शराबी युवक की खतरनाक ड्राइविंग : आधा दर्जन दोपहिया वाहनों को मारी टक्कर, पुलिस जांच में जुटी

आधा दर्जन दोपहिया वाहनों को मारी टक्कर, पुलिस जांच में जुटी
UPT | आधा दर्जन दोपहिया वाहनों को टक्कर

Dec 10, 2024 00:19

झांसी में रविवार रात एक शराबी युवक ने तेज रफ्तार बेकाबू कार से सड़क पर दहशत फैला दी। जीवनशाह तिराहे से जेल चौराहे तक युवक ने आधा दर्जन से अधिक दोपहिया वाहनों को टक्कर मारी और एसएसपी ऑफिस के पास बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए दरोगा को भी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Dec 10, 2024 00:19

Jhansi News : रविवार रात झांसी में एक शराबी युवक ने बेकाबू कार लेकर शहर की सड़कों पर आतंक मचा दिया। घटना रात करीब 10:15 बजे की है, जब जीवनशाह तिराहे से जेल चौराहे के बीच युवक ने आधा दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन चालकों को टक्कर मारी। मामला यहीं नहीं रुका, एसएसपी ऑफिस के पास बैरिकेडिंग तोड़ने के बाद युवक ने दरोगा को भी टक्कर मार दी।

ये है पूरा मामला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक सबसे पहले जीवनशाह तिराहे पर देखा गया। यहां से वह तेज रफ्तार में कार लेकर निकला और कई दोपहिया वाहनों को टक्कर मारता हुआ जेल चौराहे की ओर बढ़ा। एसएसपी ऑफिस के पास उसने बैरिकेडिंग को उड़ा दिया और ड्यूटी खत्म करके लौट रहे कंट्रोल रूम प्रभारी दरोगा सरवर सिंह को टक्कर मार दी।

दरोगा ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन युवक ने कार एसएसपी ऑफिस के गेट से भिड़ा दी। इसके बाद बैक करके भागने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई।

कार का हुआ नुकसान, आरोपी फरार
हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आरोपी युवक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि युवक शराब के नशे में लड़खड़ा रहा था।

परिवार ने आरोपी को भगाया, सीसीटीवी में कैद हुआ मामला
घटना के कुछ देर बाद युवक के पिता कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और उसे वहां से भगा दिया। कार एक प्रतिष्ठित व्यक्ति की बताई जा रही है। नवाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि कार को जब्त कर लिया गया है और आरोपी की तलाश जारी है।

गनीमत, नहीं हुआ कोई बड़ा हादसा
हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम में गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी है। 

Also Read

झांसी में दिव्यांगों के लिए खुलने जा रहा है बुंदेलखंड का पहला समेकित विद्यालय

12 Dec 2024 03:32 PM

झांसी झांसी में एक नई शुरुआत : झांसी में दिव्यांगों के लिए खुलने जा रहा है बुंदेलखंड का पहला समेकित विद्यालय

झांसी में दिव्यांग बच्चों के लिए कक्षा 1 से 12वीं तक की पढ़ाई के लिए बुंदेलखंड का पहला समेकित विद्यालय खुलने जा रहा है। इस विद्यालय में सभी तरह के दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, आवास और विशेष सुविधाएं उपलब्ध होंगी। और पढ़ें