कस्बा निवासी आतिशबाज बन्ने खां सरकारी जमीन पर चोरी-छिपे पटाखों का निर्माण करा रहा था। फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों का कहना है दोपहर करीब ढाई बजे पटाखों में बारुद भरते समय अचानक तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया।
झांसी में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका : सात महिलाएं घायल, दो किलोमीटर तक सुनी गई विस्फोट की आवाज
Oct 01, 2024 20:11
Oct 01, 2024 20:11
कस्बा निवासी आतिशबाज बन्ने खां सरकारी जमीन पर चोरी-छिपे पटाखों का निर्माण करा रहा था। फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों का कहना है दोपहर करीब ढाई बजे पटाखों में बारुद भरते समय अचानक तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया। धमाके की आवाज दूर तक सुनी गई। हादसे में आरती (18 वर्ष) पुत्री लक्ष्मण, रोहिणी (16 वर्ष) पुत्री रामकुमार, विनोद (18 वर्ष), सुखदेवी (46 वर्ष) पत्नी लक्ष्मण, शिवानी (18 वर्ष) पुत्री रवि, नसरीन (35 वर्ष) पत्नी बन्ने, लक्ष्मी साहू (40 वर्ष) पत्नी महेश समेत अन्य घायल हो गए। हादसे की सूचना पर सीओ हरिमोहन सिंह, थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया समेत अन्य पुलिस अफसर पहुंच गए। एसपी (आरए) गोपीनाथ सोनी के मुताबिक मोंठ सीएचसी से सभी घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।झांसी : पटाखा फैक्ट्री में दोपहर लगभग एक बजे लगी आग, फैक्ट्री में काम कर रहे कुल 9 मजदूर विस्फोट में झुलसे, मंदिर के पीछे के जंगल में चल रही थी पटाखा फैक्ट्री, घायलों को इलाज के लिया अस्पताल भेजा गया।@jhansipolice @Uppolice #jhansi #fire #UttarPradesh pic.twitter.com/4Mq9ij27Pr
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) October 1, 2024
Also Read
21 Dec 2024 06:00 PM
झांसी में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां शादी के महज 10 महीने बाद ही एक 24 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनकी बेटी मोहनी यादव के शरीर पर चोट के निशान थे और दहेज ... और पढ़ें