झांसी में जीएसटी विभाग ने शनिवार को 4 प्रतिष्ठानों के 7 स्थानों पर छापेमारी की। अवध फूड्स, नंदी बटर काउंटर, न्यू अवध फूड्स और कुशवाहा जी फूड्स के खिलाफ बिना जीएसटी बिल के माल बेचने और टैक्स चोरी का मामला उजागर हुआ।
Jhansi News : GST विभाग की छापेमारी, 4 प्रतिष्ठानों के 7 स्थानों पर कार्रवाई, टैक्स चोरी का खुलासा
Jan 19, 2025 07:52
Jan 19, 2025 07:52
अवध फूड्स के 4 स्थानों पर हुई छापेमारी
जीएसटी विभाग के एडिशनल कमिश्नर पुनीत अग्निहोत्री ने बताया कि शनिवार को 4 प्रतिष्ठानों के कुल 7 स्थानों पर कार्रवाई की गई। इसमें अवध फूड्स के 4 स्थान, न्यू अवध फूड्स, कुशवाहाजी फूड्स और नंदी बटर काउंटर के एक-एक स्थान पर छापेमारी शामिल है।
शिकायतें मिल रही थीं कि ये प्रतिष्ठान जीएसटी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और बिना बिल के सामान बेच रहे हैं। कुछ स्थानों पर टोकन सिस्टम का उपयोग हो रहा था, जबकि कुछ जगहों पर बिना टोकन के ही माल बेचा जा रहा था।
कैश और डिजिटल पेमेंट की होगी जांच
पुनीत अग्निहोत्री ने बताया कि खाने-पीने की वस्तुओं पर सिर्फ 5 प्रतिशत जीएसटी लागू होता है। इसके बावजूद कई बार समझाने पर भी ये प्रतिष्ठान नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। अनुमान के मुताबिक, इन काउंटरों की न्यूनतम दैनिक बिक्री 50 हजार रुपये है, लेकिन ये बेहद कम टैक्स जमा कर रहे थे।
अब इन व्यापारियों के बैंक खातों और डिजिटल पेमेंट सिस्टम (क्यूआर कोड) की जांच की जाएगी। वहीं, दुकान में मिले कैश के आधार पर बिक्री का आकलन करते हुए टैक्स और जुर्माना वसूला जाएगा।
टैक्स चोरी पर लगेगा भारी जुर्माना
जीएसटी टीम ने कहा कि टैक्स चोरी का पूरा हिसाब-किताब तैयार किया जा रहा है। सर्वे के बाद टैक्स चोरी की सही रकम का आकलन कर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। इस कार्रवाई से अन्य व्यापारियों को भी जीएसटी नियमों का पालन करने की सख्त चेतावनी दी गई है।