Jhansi News : बिजली विभाग की लापरवाही से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, गांव में मातम

बिजली विभाग की लापरवाही से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, गांव में मातम
UPT | बिजली विभाग की लापरवाही से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

Nov 19, 2024 09:19

झांसी के टहरौली में बिजली विभाग के खंभे से लटकते तार से करंट लगने से एक किसान और उसके बेटे की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है।

Nov 19, 2024 09:19

Jhansi News : झांसी के टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम बंगरा-बंगरी में एक हृदय विदारक घटना में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक किसान और उसके बेटे की करंट लगने से मौत हो गई। रविवार की रात, खेत पर सिंचाई कर रहे कृपाराम कुशवाहा (54) और उनके बेटे वीरेंद्र (22) खेत की बाड़ में दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गए।

बिजली विभाग की लापरवाही का परिणाम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिजली विभाग के खंभे से लटकता हुआ तार खेत में लगी बाड़ से छू जाने से यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग की इस लापरवाही पर गहरा रोष व्यक्त किया है।

परिवार पर गहरा सदमा
कृपाराम कुशवाहा एक किसान थे और अपने परिवार का भरण-पोषण खेती करके करते थे। उनके अचानक निधन से पूरे परिवार पर गहरा सदमा लगा है। मृतक की पत्नी और तीन बेटे इस दुखद घटना से बेहद आहत हैं।

प्रशासन का आश्वासन
घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी टहरौली अजय कुमार मौके पर पहुंचे और मृतक परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही कृषक दुर्घटना योजना के तहत परिवार को मुआवजा दिया जाएगा।

Also Read