हवा की गुणवत्ता में भारी गिरावट देखी जा रही है। इस स्थिति का प्रभाव मुजफ्फरनगर पर भी पड़ा है, जहां जिलाधिकारी ने वायु प्रदूषण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है...
मुजफ्फरनगर में सभी स्कूल बंद करने का आदेश : वायु प्रदूषण के चलते लिया गया फैसला, डीएम ने सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी
Nov 19, 2024 12:07
Nov 19, 2024 12:07
- प्रदूषण से बेहाल मुजफ्फरनगर
- अगले आदेश तक बंद रहेंगे सभी विद्यालय
- DM ने लगाई कक्षा 1 से 12 तक पर रोक
स्कूलों-कॉलेजों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और कॉलेजों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए हैं। उनके अनुसार, दिल्ली और मुजफ्फरनगर के आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण के स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे ग्रेप (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) के चौथे स्तर के तहत यह कदम उठाया गया है। इस आदेश के तहत सभी शैक्षिक संस्थान बंद रहेंगे।
मुजफ्फरनगर : जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने वायु प्रदूषण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है।@DmMuzaffarnagar @AQI_India #muzaffarnagar #AirPollution pic.twitter.com/StabFq33gS
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) November 19, 2024
स्थानीय विद्यालयों में मची हलचल
मुजफ्फरनगर में स्कूलों के बंद होने की घोषणा के बाद, स्थानीय विद्यालयों में हलचल मच गई है। कई विद्यालयों में वार्षिक उत्सव चल रहे थे और परीक्षाओं की तैयारी भी जोरों पर थी। विद्यालयों में इस समय स्कूल बंद होने की स्थिति से संबंधित अफरातफरी का माहौल देखा जा रहा है, क्योंकि विद्यार्थियों और शिक्षकों की योजनाएं अचानक बदल गई हैं।
अगले आदेश तक रहेगी स्कूल बंदी
जिलाधिकारी ने अपने आदेश में यह नहीं बताया है कि यह स्कूल बंदी कितने दिन तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा है कि जब तक अगला आदेश नहीं आता, तब तक विद्यालयों को बंद रखा जाएगा। अगर कोई विद्यालय इस आदेश का उल्लंघन करता है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर विद्यालय चाहें तो इस अवधि में कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन मोड में कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला : दिल्ली-NCR में स्कूलों को बंद करने का आदेश, एक्यूआई 1000 पार