नशीला पदार्थ खिलाकर ट्रैक्टर लूटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का झांसी पुलिस ने किया पर्दाफाश। मुठभेड़ में सरगना घायल, दो ट्रैक्टर बरामद। जानिए पूरी घटना और पुलिस की कार्रवाई के बारे में।
Jhansi News : झांसी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जहर देकर ट्रैक्टर चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, दो ट्रैक्टर बरामद
Jan 24, 2025 07:37
Jan 24, 2025 07:37
कैसे दिया था वारदात को अंजाम?
पुलिस अधीक्षक (शहर) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जावन गांव के रहने वाले हरेंद्र कुशवाहा ट्रैक्टर चलाते हैं। 20 नवंबर को दो बदमाशों ने उनसे हरपालपुर जाने के लिए ट्रैक्टर किराए पर लिया था। रास्ते में बदमाशों ने हरेंद्र को चाय-नाश्ता कराया और उसमें नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। हरेंद्र के बेहोश होने पर बदमाश ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए थे। इस घटना की रिपोर्ट हरेंद्र ने सकरार थाने में दर्ज कराई थी।
पुलिस की कार्रवाई:
पुलिस तभी से बदमाशों की तलाश में जुटी थी। गुरुवार रात पुलिस को सूचना मिली कि चोरी का ट्रैक्टर बेचने के लिए कुछ लोग घूम रहे हैं। इस सूचना पर स्वाट टीम प्रभारी जितेंद्र तक्खर और सकरार थाना प्रभारी अमीराम ने अपनी टीम के साथ घेराबंदी की। जावन पुलिया के पास पुलिस को दो ट्रैक्टरों के साथ आरोपी दिखे।
मुठभेड़
पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में मोनू चौहान के पैर में गोली लग गई, जबकि वीरेंद्र जाटव को पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया। मोनू औरैया के दिबियापुर का रहने वाला है और उस पर पहले से ही चोरी और अन्य धाराओं में 14 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि बरामद किया गया दूसरा ट्रैक्टर 14 जनवरी को रायबरेली से चुराया गया था।
बरामदगी
पुलिस ने आरोपियों से चोरी के दो ट्रैक्टर बरामद किए हैं। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों और उनकी आपराधिक गतिविधियों के बारे में जानकारी मिल सके।
Also Read
24 Jan 2025 07:56 AM
झांसी में अब पार्किंग की समस्या खत्म! नई बहुमंजिला ऑटोमेटिक कार पार्किंग जल्द शुरू, ऐप से मिलेगी खाली जगह की जानकारी, फास्टैग से होगा भुगतान। और पढ़ें